Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस?

फॉक्सवैगन भारत में इस साल नई योजना के साथ भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिए उतरी है, कंपनी कई नए मॉडल भारत में लाने वाली है। हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने नए एसयूवी का भी टीजर जारी किया है, हालांकि इस दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

फॉक्सवैगन 2021 में इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कई नई मॉडल लाने वाली है, कंपनी ने इसमें से कई मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किये थे जिसमें टिगुआन भी शामिल है, साथ ही कंपनी इस साल टाईगन को भी उतारने जा रही है जिसका टीजर जारी किया जा चुका है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

हाल ही में फॉक्सवैगन इंडिया हेड, आशीष गुप्ता ने एक टीजर जारी किया है जिसमें चार मॉडल को दिखाया गया और एक मॉडल को ढका गया था, इसे टाईगन के पहले लाया जाना है। माना जा रहा है कि इसे मार्च 2021 तक लाया जा सकता है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

यह स्टेशन वैगन स्टाइल वाली मॉडल हो सकती है। सामने आये टीजर में इसके चौड़े फ्रंट हिस्से को देखा जा सकता है, यह कूपे जैसी क्रॉसओवर हो सकती है। कंपनी वर्तमान में टिगुआन आल-स्पेस व टी-रॉक की बिक्री करती है और जल्द ही पसाट को भी कंपनी के पोर्टफोलियो में जोड़ा जा सकता है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

कहा जा रहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही एटलस क्रॉस स्पोर्ट हो सकती है। एटलस क्रॉस स्पोर्ट एक बड़ी एसयूवी है जिसे कूपे जैसी बॉडी स्टाइल दी गयी है, यह एसयूवी आकार में 5 मीटर से कम है। इसमें बोल्ड फ्रंट डिजाईन दिया गया है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

इस एसयूवी में एल आकार की एलईडी डीआरएल दी गयी है, यह 5 लोगों की सीटिंग क्षमता के साथ आता है। इसमें 12 स्पीकर फेंडर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हीटेड व वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार तकनीक दिया गया है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

सुरक्षा के लिहाज से इसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जैम असिस्ट व लेन कीप असिस्ट आदि दिए गये हैं। इसके इंजन की बात करें तो यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है।

Volkswagen Upcoming Car Details: फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही लाएगी एक नई कार, क्या होगी एटलस क्रॉस स्पोर्ट?

इसमें 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 276 बीएचपी का पॉवर व 361 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 235 बीएचपी का पॉवर व 363 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen To Launch A New Model In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X