Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

फॉक्सवैगन इंडिया 7 दिसंबर को घरेलू बाजार में 2021 टिगुआन फेसलिफ्ट (2021 Tiguan Facelift) को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। कंपनी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की है। भारत में यह 5-सीटर एसयूवी कंपनी की 'इंडिया 2.0' रणनीति के हिस्से के रूप में पेश की जाएगी और यह उन चार SUVs में से एक होगी जिसे कार ब्रांड ने भारत में पेश करने की घोषणा की है।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

नई टिगुआन को वैश्विक बाजार में 2020 में पेश किया गया था। अब यह एसयूवी भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह प्रीमियम एसयूवी आगामी जीप कंपास फेसलिफ्ट, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी एसयूवी कारों को टक्कर देगी। जर्मन कार निर्माता ने पहले घोषणा की थी कि वह भारत में अन्य तीन मॉडल भी लाएगी, जिसमें सभी नई टाइगुन, टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस 7-सीटर एसयूवी के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

नई टिगुआन को कंपनी भारत में ही स्थानीय रूप से असेंबल करेगी ताकि प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मूल्य निर्धारण को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। डिजाइन की बात करें तो, 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन अन्य समकालीन मॉडलों के अनुरूप एक ताजा स्टाइल के साथ आती है। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ री-डिजाइन फ्रंट ग्रिल, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ-साथ अपडेटेड बम्पर हाउसिंग और त्रिकोणीय फॉग लैंप मिलते हैं।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

नई टिगुआन के इंटीरियर में वर्चुअल कॉकपिट, वियना लेदर सीट्स, 30 शेड्स एम्बिएंट लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, एक्सपेंसिव पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड गियर नॉब, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि दिया गया है।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

इसके अलावा, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर-साइड इलेक्ट्रिक सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए, SUV में 6-एयरबैग, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी और स्टाइलिश अलॉय व्हील मिलते हैं। साथ ही, यह बॉडी पर शार्प कैरेक्टर लाइन्स के साथ आती है। कार के रियर प्रोफाइल में स्लिमर एलईडी टेललैंप्स हैं जो इसके विजुअल अपील को बढ़ाते हैं। 2021 टिगुआन को कंपनी ने MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत कंपनी भारत में केवल पेट्रोल कारों को ही उतार रही है।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

टिगुआन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन संचालित होती है। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी भारत में लाॅन्च, जानें इंजन, फीचर्स की पूरी डिटेल्स

फॉक्सवैगन ने हाल ही में 2022 Volkswagen T-Roc क्रॉसओवर का खुलासा किया है। कंपनी की 2022 T-Roc को नए अवतार के साथ नए फीचर्स से लैस है। बता दें कि Volkswagen T-Roc को 2019 Frankfurt Auto Show में लॉन्च किया गया था। अब लगभग दो साल बाद कंपनी ने इसे कुछ प्रमुख बदलाव के साथ पेश किया है। कंपनी इसे अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen tiguan facelift to launch in india on 7th december details
Story first published: Friday, November 19, 2021, 12:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X