VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बीते साल मार्च 2020 में ही अपनी तीन-पंक्ति एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस को लॉन्च किया था। अब लगभग एक साल बाद जर्मन ऑटो निर्माता कंपनी अपनी 7-सीटर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने के लिए तैयार है, जिसे 12 मई को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

ताजा जानकारी के अनुसार फॉक्सवैगन ने नई 2021 टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट की एक टीज़र इमेज जारी की है। हालांकि इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस कार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसकी टेल लाइट को पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

यहां तक कि साइड प्रोफाइल पर दिखाई दे रही क्रीज लाइन को भी पुराने मॉडल से ही लिया गया है। हालांकि नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट में कुछ डिजाइन ट्वीक देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए कंट्रोल और सहायता प्रणाली जैसे उन्नत तकनीकी फीचर भी दिए जाएंगे।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

माना जा रहा है कि इस कार में इसके 5-सीटर अवतार फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी के आगामी फेसलिफ्ट वर्जन के कई एलीमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि नई फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को हाल ही में भारत में पेश किया गया था।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

फेसलिफ्ट टिगुआन एसयूवी के डिजाइन में किए गए बदलावों की बात करें तो नई टिगुआन ऑलस्पेस की ग्रिल में इसकी लंबाई के बराबर नई क्रोम लाइनें दी जा सकती हैं, जो कि फॉक्सवैगन की आईक्यू लाइट तकनीक के साथ एलईडी हेडलाइट्स के साथ आती हैं।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

फॉक्सवैगन ने यह जानकारी दी थी कि टिगुआन में ट्रंक को खोलने के लिए हैंड्स फ्री ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी, जो एसयूवी के मध्यवर्ती कॉन्फ़िगरेशन में लागू होती है। इसमें कंपार्टमेंट लिड को स्थानांतरित करने के लिए इलेक्ट्रिक मैकेनिज्म दिया जाएगा।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

2021 टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एमआईबी3 मल्टीमीडिया सिस्टम और एक डिजिटल कॉकपिट दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारत में बेची जाने वाली कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

VW Tiguan Allspace Facelift Teaser Out: नई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट का टीजर जारी, देखें

इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में वैकल्पिक तौर पर 10.25-इंच की स्क्रीन भी दी जा सकती है। नई टिगुआन ऑलस्पेस को अपने पुराने मॉडल में मिलने वाले इंजन ऑप्शन में ही पेश किया जा सकता है। हालांकि फॉक्सवैगन की इस एसयूवी में ट्रैवल असिस्ट जैसे नए फीचर्स पेश किए जाने की संभावना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Tiguan Allspace Facelift Teaser Out Ahead Of Official Unveil On May 12 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X