Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

फॉक्सवैगन (Volkswagen) अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी क्रम में चीन में चल शांघाई ऑटो शो के दौरान कंपनी ने अपनी फुल साइज एसयूवी फॉक्सवैगन तालगन (Talagon) को पेश किया है। इस एसयूवी को कंपनी ने चीन की कंपनी एफएडब्ल्यू (FAW) के सहयोग से तैयार किया है। असल में यह एसयूवी कुछ वर्ष पहले पेश की गई एक कॉन्सेप्ट एसयूवी का विकसित मॉडल है जिसके निर्माण की कानूनी अनुमति मिल गई है।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

फॉक्सवैगन तालगन की बात करें तो इसे कंपनी ने अपने एमक्यूबी ईवो (MQB Evo) प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसी प्लेटफॉर्म पर फॉक्सवैगन की अन्य कार मॉडल्स जैसे गोल्फ, स्कोडा ऑक्टेविया, सीट लियोन और ऑडी ए 3 का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि यह कंपनी के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बनाई जाने वाली अबतक की सबसे बड़ी कार है।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

स्टाइलिंग की बात करें तो फॉक्सवैगन तालगन को एक फुल साइज मस्कुलर एसयूवी का आकर दिया गया है। इसका डिजाइन फॉक्सवैगन की डीडीआई6 इलेक्ट्रिक एसयूवी से प्रेरित है। कार के फ्रंट में बड़ा ग्रिल दिया गया है जिसमे क्रोम की डिटेलिंग की गई है। कार में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

कार में मस्कुलर बंपर दिया गया है जिसमे बड़ा सिल्वर एयरडैम मिलता है। इसके साथ कार में स्लोपिंग रूफलाइन दिया है जिसके ऊपर सिल्वर रूफ रेल भी लगाया गया है। कार के पीछे टेललाइट को एलईडी स्ट्रिप से आपस में कनेक्ट किया गया है। इस एसयूवी में 10-स्पोक के बड़े डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5,152 मिमी, चौड़ाई 2,002 मिमी और ऊंचाई 1,795 मिमी है। फॉक्सवैगन तालगन कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी कहे जाने वाली एटलस (Altas) एसयूवी से भी साइज में बड़ी है।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

फॉक्सवैगन तालगन को कंपनी 6 और 7 सीटर वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर में थ्री स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा एक बड़ा फ्री फ्लोटिंग इंफोटिनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदर उपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और बड़ा सनरूफ दिया गया है।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन तालगन में 2.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 291 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो कि सभी चार पहियों तक पॉवर पहुंचाता है।

Volkswagen Talagon Unveiled: फॉक्सवैगन तालगन फुल साइज एसयूवी हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

ट्रांसमिशन के लिए इस एसयूवी में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन तालगन को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में में उपलब्ध किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Talagon unveiled at Shanghai Auto Show features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 26, 2021, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X