अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

कार निर्माता कंपनी Volkswagen Passenger Cars India ने हाल ही में अपनी नई Volkswagen Taigun SUV को बाजार में उतारा है। अब Volkswagen ने अपनी सबसे लेटेस्ट पेशकश को अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित कार ओनरशिप प्रोग्राम में शामिल कर लिया है और अब ग्राहक इस कार को मासिर किराये पर ले सकते हैं।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

Volkswagen Taigun को अपने सबस्क्रिप्शन प्रोग्राम में शामिल करने के साथ ही Volkswagen India ने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को कार सदस्यता के लिए ग्राहकों के लिए सुलभ बना दिया है। अब कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में मौजूद किसी भी कार को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत चुन सकते हैं।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

आपको बता दें कि Volkswagen India ने सितंबर 2021 में Orix के साथ साझेदारी की थी। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने Volkswagen Polo, Vento और T-Roc को सब्सक्रिप्शन-आधारित प्रोग्राम में पेश किया था। इस प्रोग्राम के तहत Volkswagen Taigun के Dynamic Line और GT Plus वैरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

इनमें से किसी भी वैरिएंट को 28,000 रुपये के मासिक किराये पर लिया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से Taigun को 24, 36 या 48 महीनों की अवधि के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं और यह 100 प्रतिशत ऑन-रोड फाइनेंसिंग, पीरियॉडिक मेंटनेंस, बीमा कवर और ग्राहक की सुविधा पर कार को अपग्रेड या वापस करने के विकल्प के साथ आएगी।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

Volkswagen Taigun पर एक सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा और यह दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में 30 Volkswagen आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड निदेशक, Ashish Gupta ने जानकारी दी है।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

उन्होंने कहा कि "ग्राहकों के लिए सुलभ होने के मुख्य उद्देश्य के साथ, हमने Volkswagen में अपनी ओमनी-चैनल मोबिलिटी पेशकश की दिशा में काम किया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके पसंदीदा ओनरशिप मॉडल का विकल्प प्रदान करना है, जो उनकी जीवन शैली और आराम के अनुकूल हो।"

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

आपको बता दें कि कंपनी ने नई Volkswagen Taigun को बीती 23 सितंबर को बाजार में उतारा था। इस कार को 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। कंपनी ने इस SUV को कुल चार वैरिएंट, पांच कलर ऑप्शन और दो इंजन विकल्प में उतारा है।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

Volkswagen Taigun के इंजन की बात करें तो इसमें Skoda Kushaq में इस्तेमाल इंजन दिए गए है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 113 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

अब Volkswagen Taigun को भी लिया जा सकता है मासिक किराए पर, सब्सक्रिप्शन प्लान में हुई शामिल

दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेंटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun suv added to monthly subscription program details
Story first published: Wednesday, October 13, 2021, 10:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X