फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी फॉक्सवैगन टाइगन का 18 अगस्त, 2021 से उत्पादन शुरू करने वाली है। इस जानकारी के बाद माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री अगले महीने के अंत तक शुरू की जा सकती है।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

आपको बता दें कि स्कोडा कुशाक के बाद यह फॉस्कवैगन ग्रुप के एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी एसयूवी है। इससे माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन टाइगन का आकार स्कोडा कुशाक के बराबर ही हो सकता है। बता दें कि कुशाक का आकार 4,221 मिमी लंबा, 1,760 मिमी चौड़ा और 1,612 मिमी ऊंचा है।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगन को ऑटो एक्सपो 2020 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया गया था और इसे इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से ज्यादा अलग नही रखा जाएगा।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी टाइगर एसयूवी का टीजर जारी किया था। इस टीजर में टाइगन को इसके प्रोडक्शन अवतार में दिखाया गया था। कंपनी ने इस कार को एक बेहतरीन डिजाइन और कई अपडेटेड फीचर्स दिए हैं।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

बता दें कि एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए ही बनाया गया है और यह प्लेटफॉर्म कंपनी के लग्जरी और बहुचर्चित एमक्यूबी प्लेटफॉर्म का किफायती वर्जन है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की ओर ट्विन-स्लैट क्रोम गार्निश्ड रेडिएटर ग्रिल लगाई गई है।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

इसके अलावा इस कार में डुअल-लेंस प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, हॉरिजॉन्टल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और कॉन्ट्रास्ट पेंटेड स्किड प्लेट देखने को मिलती है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगन में कई कम्पोनेंट्स स्कोडा कुशाक के ही इस्तेमाल किए हैं।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

ऐसे में इस एसयूवी में 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय-व्हील कुशाक से ही लिए गए हैं। साथ ही इसमें चौड़े एलईडी टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना, रियर बंपर पर क्रोम स्ट्रिप आदि देखने को मिलते हैं। टीजर वीडियो में फॉक्सवैगन टाइगन के इंटीरियर की भी एक झलक मिली थी।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

कंपनी ने इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन का इस्तेमाल किया है, जिसे सेंटर कंसोल पर लगाया गया है। इसके अलावा इसमें लगाए गए 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी दी गई है।

फॉक्सवैगन टाइगन का उत्पादन 18 अगस्त से होगा शुरू, जल्द ही उतारी जाएगी बाजार में

इसके इंजन की बात करें तो नई फॉक्सवैगन टाइगन में स्कोडा कुशाक के जैसे ही इंजन विकल्प और पावर फिगर दिए जाएंगे। इस कार में 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। इनके साथ 6-मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Taigun Production To Starts By 18 August Expected Launch Soon, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 26, 2021, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X