Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

Volkswagen Taigun को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस एसयूवी को भारतीय बाजार में कंपनी ने नई योजना के तहत लाया है। Volkswagen Taigun का नया वीडियो जारी किया गया है, इसमें इसके सभी तरह के फीचर्स व लुक को देखा जा सकता है. यह एलईडी लाइटिंग सहित आकर्षक लुक के साथ आती है, इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गयी है।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

Taigun के इंजन विकल्प की बात करें तो इसे दो इंजन में लाया जाना है, जो कि स्कोडा कुशाक में भी दिया गया है। इसका पहला इंजन 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 113 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेंटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना भी नहीं चाहते हैं तो इसे सब्सक्रिप्शन-आधारित प्रोग्राम के माध्यम से अपना बना सकते हैं।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

इसके इंटीरियर को डुअल टोन रंग में रखा गया है और डैशबोर्ड पर सिल्वर पट्टी देखी जा सकती है। इसमें फ़्लैट बॉटम स्टीयरिंग व इसके आसपास कंट्रोल बटन दिया गया है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट व रियर स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, सेन्ट्रल आर्मरेस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्ट टच क्लाइमेट्रोनिक, ऑटो एसी आदि दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर डीफ्लेशन वार्निंग, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टी कोलिजन ब्रेक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट आदि दिया गया है.

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

Volkswagen Taigun में सामने कंपनी का ग्रिल, क्रोम के साथ। चौकोर एलईडी हेडलैंप, एलईडी, डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स तथा चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग दिए गए हैं। यह कंपनी की MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और कंपनी का डिजाईन लैंग्वेज इस एसयूवी में देखनें को मिलता है।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

इस एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी बुकिंग 16,000 के पार हो गयी है. Volkswagen Taigun को लॉन्च के पहले ही 12,221 बुकिंग मिल चुकी थीं। अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ चुका है। इस बुकिंग संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी ने इस कार के लिए जो लक्ष्य रखा था, उसके हिसाब से यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

Volkswagen Taigun का प्रदर्शन सराहनीय है। बता दें कि कंपनी नई Volkswagen Taigun को 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है। इस कार को करकुमा यलो, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी वाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है।

Volkswagen Taigun का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास

ड्राइवस्पार्क के विचार

Volkswagen Taigun को कई नई चीजों के साथ कंपनी ने लाया हिया जिस वजह से इसकी बिक्री भी अच्छी चल रही है और कंपनी के लिए एक सफल मॉडल बन कर उभरी है। अब देखना होगा कि इस त्योहारी सीजन में इस एसयूवी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun new video released details
Story first published: Friday, October 15, 2021, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X