Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

Volkswagen Taigun को कल भारत में लॉन्च किया गया है उससे पहले कंपनी ने जानकारी दी है कि इस एसयूवी को 12,221 बुकिंग मिल चुकी थी। Volkswagen Taigun के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब कीमत की घोषणा के बाद इसे और भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है, इसे 10.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

Volkswagen Taigun की बुकिंग 14 अगस्त को ही शुरू कर दी गयी थी, इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसकी बुकिंग कराने के लिए 25,000 रुपये की अग्रिम राशि आपको चुकानी होगी। लॉन्च से पहले ही Taigun को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जिस वजह से अनुमान है कि त्योहारी सीजन में और भी अच्छी बिक्री हो सकती है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

कंपनी की योजना है कि इस एसयूवी की प्रतिमाह 5000-6000 यूनिट की बिक्री की जाए। इस तरीके से यह Volkswagen के लिए भारतीय बाजार में एक गेम चेजिंग मॉडल हो सकती है। यह कंपनी इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पहली मॉडल है जिसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, कंपनी का दावा है कि पुराने सभी चीजों को बेहतर करके लाया गया है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

इसमें दो नए पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, साथ ही पेट्रोल, ऑटोमेटिक के साथ डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि इसके डिजाईन को Volkswagen के डिजाईन लैंग्वेज से मिलता जुलता रखा गया है लेकिन यह भी बेहद आसान व आकर्षक लगता है और सालों बाद भी एक अच्छी डिजाईन वाली कार कहलाएगी।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

कैसी चल रही बिक्री?

Volkswagen की अगस्त महीने में सिर्फ 1631 यूनिट बेचीं गयी है जो कि लगातार कम हो रही थी, कंपनी वर्तमान में पोलो, वेंटो व टी-रॉक मॉडल की बिक्री करती है। इसमें से भी टी-रॉक के लिमिटेड यूनिट ही उपलब्ध कराए जा रहे थे लेकिन अब Taigun की बुकिंग ही इसके कई महीनों की बिक्री के बराबर हो गयी है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

भले ही Taigun की शुरुआत कीमत (10.49 लाख रुपये) अन्य प्रतिस्पर्धियों से अधिक लगती है लेकिन टॉप वैरिएंट की कीमत (17.49 लाख रुपये) करीब बराबर है, साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के खर्च को ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस, ओनरशिप से जुड़े कई प्रोग्राम लाये हैं जो खर्च को एक सीमा में रखेंगे।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

Taigun के इंजन विकल्प की बात करें तो इसे दो इंजन में लाया जाना है, जो कि स्कोडा कुशाक में भी दिया गया है। इसका पहला इंजन 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 113 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेंटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इस एसयूवी को 5 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Volkswagen Taigun को लॉन्च से पहले ही मिली 12,221 बुकिंग, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

ड्राइवस्पार्क के विचार

Volkswagen Taigun को पेश किये जाने के बाद से ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी ने ग्राहकों को निराश भी नहीं किया है। इसके टॉप मॉडल में सभी फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं जो अन्य मॉडल्स में मिलते हैं, साथ ही डिजाईन को भी आकर्षक रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun gets 12221 bookings details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X