Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Volkswagen India ने अपनी नई SUV Volkswagen Taigun को बीते सितंबर माह में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इसकी लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी थी कि नई Volkswagen Taigun को लॉन्च के पहले ही 12,221 बुकिंग मिल चुकी थीं। अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ चुका है।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बुकिंग की संख्या 16,000 यूनिट्स के भी पार चली गई है। इसमें अब तक ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी कारें भी शामिल हैं। इस बुकिंग संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी ने इस कार के लिए जो लक्ष्य रखा था, उसके हिसाब से यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लेकिन जब आप Hyundai Creta या Kia Seltos से इस कार की तुलना करते हैं, तो यह कार उनसे काफी पीछे नजर आती है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV700 तो Volkswagen Taigun से कोसों मील आगे है, क्योंकि XUV700 ने सिर्फ दो दिनों में 50,000 यूनिट की बुकिंग हासिल की है।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लेकिन इसके बाद भी Volkswagen Taigun का प्रदर्शन सराहनीय है। बता दें कि कंपनी नई Volkswagen Taigun को 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है। इस कार को करकुमा यलो, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी वाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके डिजाइन की बात करें तो Volkswagen Taigun में सामने कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल, क्रोम के साथ दिया गया है। इसके अलावा चौकोर एलईडी हेडलैंप, एलईडी, डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स तथा चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बता दें कि इस कार को कंपनी की MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और जिसके चलते कंपनी का डिजाइन लैंग्वेज इस एसयूवी में देखनें को मिलता है। इसमें ब्लैक रंग के हनीकोंब ग्रिल लगाये गये हैं जो कि क्रोम स्लेट के साथ आता है। इसमें शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, डुअल टोन ORVM दिए गये हैं।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस कार में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण मिलते हैं। इसके इंटीरियर को डुअल टोन रंग में रखा गया है और डैशबोर्ड पर सिल्वर पट्टी देखी जा सकती है। इसमें फ़्लैट बॉटम स्टीयरिंग व इसके आसपास कंट्रोल बटन दिया गया है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है।

Volkswagen Taigun की बुकिंग 16,000 यूनिट्स के हुई पार, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Taigun को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जहां 1.0-ली. इंजन है, जो कि 113 बीएचपी पॉवर और 175 एनएम टॉर्क प्रदान करता है, वहीं 1.5-ली. इंजन 148 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क देता है। पहले इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Source: Car And Bike

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun booking crosses 16000 units details
Story first published: Monday, October 11, 2021, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X