Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Taigun) का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे 23 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। भारत में टाइगन एसयूसी की बुकिंग 18 अगस्त से चल रही है और एक महीने के भीतर इसे 10,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। भारत में फॉक्सवैगन टाइगन एसूयवी की बिक्री को लेकर कंपनी ने कंपनी ने अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

हाल ही में कंपनी ने बताया है कि भारत में वह महीने टाइगन की 5000-6000 यूनिट की बिक्री करना चाहती है। इसके लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन और सप्लाई चेन को दुरुस्त कर रही है। चूंकि कंपनी ने भारत में पिछले कुछ वर्षों में कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया, इसलिए टाइगन एसयूवी भारत में कंपनी की एक महत्वपूर्ण उत्पाद होगी।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन टाइगन जर्मन कार निर्माता का पहला मॉडल है जिसे कंपनी की इंडिया 2.0 रणनीति के तहत नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वर्तमान में इसका उत्पादन पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन संयंत्र में किया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। दरअसल, फॉक्सवैगन और स्कोडा भारत में MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म को साझा कर नई कारें उतारने वाली हैं।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन टाइगन में मिलेंगे शानदार फीचर्स

फॉक्सवैगन टाइगन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी काफी जानकारियां सामने भी आ चुकी हैं। टाइगन एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, एलईडी, डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जिंग, ग्लोव बॉक्स और लेदर रैप्ड गियर लीवर दिया गया है।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

कार में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, पैनारोमिक सनरूफ, यूएसबी चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट और कई कनेक्टेड फीचर दिए जाएंगे। Volkswagen Taigun के एक्सटीरियर की बात करें तो, सामने हिस्से में क्रोम प्लेट के साथ बड़ा ग्रिल, एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और 17- इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन टाइगन का इंजन

फॉक्सवैगन टाइगन को भारत में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसमें पहला 1.0 लीटर TSI टर्बो इंजन होगा जो 113 बीएचपी का पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध होगा। वहीं दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 148 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन ने अपनाया नया लोगो

Volkswagen ने भारत में अपने नए ब्रांड लोगों (Brand Logo) को अपना लिया है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने 150 डीलरशिप पर नए ब्रांड लोगो को प्रदर्शित किया। एक बयान में कंपनी ने कहा है कि नया लोगो पहले से ज्यादा आकर्षक और यह कंपनी कि नवीनीकरण की रणनीति पर आधारित है। नए लोगो के साथ कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर डिजिटल कनेक्टिविटी को भी बढ़ा दिया है ताकि ग्राहकों से प्रभावी तरीके से संपर्क बनाया जा सके।

Volkswagen Taigun: लाॅन्च के पहले इस एसयूवी की बुक हुई 10,000 यूनिट, जानें क्या है खास

फॉक्सवैगन भारत में इस साल पूरी तैयारी के साथ आई है और तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट को टारगेट कर रही है। फॉक्सवैगन टाइगन का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier और Kia Seltos जैसे बाजार में पहले से मौजूद दिग्गज कारों से होगा। अब देखना यह है कि कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी नई कार में क्या कौन से खास फीचर्स देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun 10000 pre booking received launch on 28th september details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X