Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

Volkswagen ने नए Polo Track का टीजर जारी कर दिया है, यह कंपनी की कॉम्पैक्ट फैमिली कार होने वाली है जिसे दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को कंपनी के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है, इसे अगले साल तक दक्षिणी अमेरिकी देशों में लाया जाना है। इसका निर्माण कंपनी ब्राजील में करने वाली है।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

इसके साथ ही Volkswagen €1 बिलियन का निवेश करने वाली है। कंपनी ने बताया कि 2013 के बाद इस तरह का बड़ा निवेश करने जा रही है और इसके तहत यह मॉडल भी महत्वपूर्ण भी होने वाली है। कंपनी का अनुमान है वित्तीय वर्ष 2021 में वह मुनाफा कमाने वाली है। ऐसे में कंपनी भविष्य में और भी इस तरह के मॉडल ला सकती है।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

बात करें Polo Track की तो इस कार को दक्षिण अमेरिकी बाजार में 2023 में लाया जाएगा, अभी तक इस कार के बारें में अधिक खुलासा नहीं किया गया है। इसके टीजर में सामने हिस्से के लोगो, बोनट पर क्रीज व अग्रेसिव लुक को देखा जा सकता है। आने वाले समय में इसके डिजाईन व फीचर्स आदि का खुलासा कर सकती है।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

इस बात की भी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है कि इसे भारतीय बाजार में लाया जाएगा या नहीं, लेकिन अगर यहां लाती है तो यह एक छोटी फैमिली के लिए उपयुक्त कार हो सकती है। वर्तमान में कंपनी पोलो की बिक्री करती है, लेकिन इसके भारी डिमांड के चलते कंपनी ने कुछ समय के लिए नई बुकिंग लेना बंद कर दिया था, वहीं इस कार के लिए 5 महीने तक का इंतजार भी करना पड़ेगा।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

वर्तमान में, फॉक्सवैगन पोलो ट्रेंडलाइन एमपीआई, कम्फर्टलाइन टीएसआई एमटी, हाईलाइन प्लस टीएसआई एमटी, हाईलाइन प्लस टीएसआई एटी और जीटी टीएसआई एटी वेरिएंट सभी में 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। इसको देखते हुए कंपनी ने कुछ डीलरशिप ने पोलो कम्फर्टलाइन एमपीआई और कम्फर्टलाइन टीएसआई एटी वेरिएंट और वेंटो कम्फर्टलाइन टीएसआई एमटी और हाईलाइन प्लस टीएसआई एमटी के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया था।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

फॉक्सवैगन पोलो दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पहला इंजन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर MPI यूनिट है जो 76 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन केवल एंट्री-लेवल ट्रेंडलाइन और कम्फर्टलाइन ट्रिम्स में उपलब्ध है। दूसरा, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 110 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

मौजूदा जनरेशन पोलो को कंपनी के एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। फॉक्सवैगन पोलो में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो रेन सेंसिंग वाईपर, क्रूज कंट्रोल, रियर ऐसी वेंट्स समते कई फीचर्स दिए गए हैं। फॉक्सवैगन पोलो 5 रंगों में उपलब्ध की गई है जिसमें फ्लैश रेड, सनसेट रेड, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील शामिल है।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

भारत में मौजूदा जनरेशन पोलो को 6.16 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Polo Track मॉडल इससे थोड़ी बड़ी हो सकती है, साथ ही फैमिली को ध्यान में रखते हुए इसमें कम्फर्ट के लिए अधिक फीचर्स व उपकरण भी जोड़े जा सकते हैं।

Volkswagen ने नये Polo Track का टीजर किया जारी, क्या भारतीय बाजार में देगी दस्तक?

ड्राइवस्पार्क के विचार

दक्षिण अमेरिकी बाजार के मांग दक्षिण एशियाई बाजारों के मांग के समान ही रहते हैं, ऐसे में इस कार को भारतीय बाजार में लाने जाने का निर्णय लिया जा सकता है, हालांकि इसे एक नया नाम दिया जा सकता है। कंपनी के नए मॉडल टाईगन को मिली सफलता के बाद ऐसा किये जाने के चांस और भी बढ़ जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen polo track family car teased details
Story first published: Monday, November 8, 2021, 19:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X