Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

फॉक्सवैगन ने आग भारत में अपनी फ्लैगशिप पोलो और वेंटो के टर्बो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। नई टर्बो एडिशन पोलो को 6.99 लाख रुपये और वेंटो टर्बो एडिशन को 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फॉक्सवैगन ने दोनों कारों की बुकिंग अपने डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के टर्बो एडिशन को को कम्फर्टलाइन वैरिएंट के तहत पेश किया गया है। दोनों ही कारों में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 81 बीएचपी पॉवर और 175 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो तुरवो एडिशन को कई अपडेट और नए फीचर्स के साथ लाया गया है। दोनों कारों में ग्लॉसी स्पॉइलर, ओआरवीएम कैप, फेंडर बैज और स्पोर्टी सीट कवर दिया गया है। टर्बो एडिशन पोलो और वेंटो के मौजूदा सभी कलर ऑप्शन में उपलब्ध किये गए हैं।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

इस प्रोजेक्ट में फॉक्सवैगन कई ब्रांड्स के तहत कार मॉडलों को लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन पोलो भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार है। बता दें कि पोलो हैचबैक भारत में 10 सालों से बेचीं जा रही है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

नेक्स्ट-जनरेशन पोलो कंपनी के नए एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी टाइगन और स्कोडा कुशाक मिड-साइज़ एसयूवी को भी बनाया है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

फॉक्सवैगन इस साल भारत में नए मॉडलों को लॉन्च करने वाली है। अभी हाल ही में फॉक्सवैगन टाइगन को टेस्ट करते देखा गया है। कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगन को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। बता दें कि कंपनी भारत में प्रोजेक्ट 2.0 के तहत नए मॉडलों को लॉन्च करने वाली है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

इस प्रोजेक्ट में फॉक्सवैगन कई ब्रांड्स के तहत कार मॉडलों को लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन पोलो भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

बता दें कि फॉक्सवैगन ने भारत में जनवरी से अपनी कारों की कीमत के इजाफा कर दिया है। कंपनी ने पोलो और वेंटो की कीमतों में इजाफा किया है। दोनों ही मॉडलों की कीमतें 2.5 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमत वृद्धि की जा रही है।

Volkswagen Polo And Vento Turbo Edition Launched: टर्बो एडिशन में लाॅन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो

कंपनी इस साल भारत में कई नए मॉडल लाने की तैयारी में हैं, फॉक्सवैगन ग्रुप के तहत स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट, विजन आईएन, स्कोडा कोडिएक पेट्रोल, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, न्यू फॉक्सवैगन वेंटो जैसे नए मॉडल लाये जाने हैं, कंपनी अगली पोर्टफोलियो को बेहतर करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Polo and Vento Turbo edition launched price, features details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 15, 2021, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X