Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

पिछले महीने ही कार निर्माता कंपनी Volkswagen India ने इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी सितंबर 2021 से अपनी कारों की कीमत में 3 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करेगी। लेकिन अब कार निर्माता कंपनी ने अपने मॉडल-वाइस कीमत बढ़ोतरी का खुलासा कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हें कि कंपनी ने कितनी कीमत वृद्धि की है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

लेकिन उससे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि 31 अगस्त, 2021 को या उससे पहले तक की गई बुकिंग को नई मूल्य वृद्धि के दायरे में नहीं आएगी और उन्हें कंपनी पुरानी कीमत पर ही बेचेगी। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं Volkswagen की हैचबैक Volkswagen Polo के बारे में।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

Volkswagen Polo

बता दें कि कंपनी इस कार को दो इंजन विकल्पों में बेच रही है, जिनमें 1.0-लीटर TSI और 1.0-लीटर MPI इंजन शामिल हैं। जहां 1.0-लीटर MPI को दो ट्रिम- Trendline और Comfortline में उपलब्ध है और इस इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में बेचा जाता है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में क्रमश: 10,500 रुपये और 11,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं दूसरी ओर TSI रेंज की बात करें तो कंपनी इसके Comfortline TSI मैनुअल और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 19,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

Volkswagen Polo TSI के टॉप-स्पेक Highline Plus मैनुअल की कीमत में सबसे ज्यादा 26,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि Highline Plus ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में Volkswagen India ने कुल 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। Polo GT की कीमत में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और यह 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

टर्बो एडिशन में पोलो 108 bhp की अधिकतम पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध की गई है। पोलो के कम्फर्टलाइन एडिशन को 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

Volkswagen Vento

कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान Volkswagen Vento की बात करें तो इसके Highline ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने अब 21,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं इसके हायर-वैरिएंट Highline Plus एमटी और ऑटोमेटिक की कीमत में क्रमशः 23,000 रुपये और 27,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Volkswagen Polo और Vento 27,000 रुपये तक हुईं मंहगी, जानें किस वैरिएंट में कितनी हुई वृद्धि

इसके अलावा इसके अन्य वैरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि कंपनी Volkswagen Vento को 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन में बेचा जा रहा है। यह इंजन 110 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen polo and vento price hiked up to rs 27000 details
Story first published: Monday, September 20, 2021, 14:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X