अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

कार निर्माता कंपनी Volkswagen Passenger Cars India ने ORIX के साथ हाथ मिलाया है, जो कि एक ओमनी चैनल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी ने इस साझेदारी के तहत अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित कार ओनरशिप मॉडल की घोषणा की है। कंपनी ने साल 2019 में ORIX के साथ मिलकर पावर लीज प्रोग्राम शुरू किया था।

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

अब दोनों ही कंपनियों ने इस ऑफरिंग की शुरुआत के साथ अपनी पार्टनरशिप को और बढ़ाया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके पहले चरण के तहत यह सब्सक्रिप्शन-आधारित प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में 30 आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

इस प्रोग्राम के माध्यम से ग्राहक कार को अपग्रेड करने या वापस करने के विकल्प के साथ-साथ 100% ऑन-रोड फाइनेंसिंग, पिरियॉडिक मेनटेंस और बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक Polo, Vento या T-Roc में से किसी भी कार को चुन सकते हैं, जोकि जरूरतों के आधार पर 24, 36 और 48 महीने के लिए उपलब्ध होगी।

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि मौजूदा और संभावित ग्राहक अधिक जानकारी के लिए Volkswagen India की वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी सब्सक्रिप्शन यात्रा 9 सितंबर 2021 यानी आज से शुरू कर सकते हैं। इसके बारे में Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने जानकारी दी है।

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

उन्होंने कहा कि "कार सब्सक्रिप्शन लोकप्रियता प्राप्त कर रही है, विशेष रूप से शहरी युवा मध्यम वर्ग के बीच, एक सुविधाजनक ओनरशिप एक्सपीरिएंस की तलाश में। इस ग्राहक खंड की जरूरतों को पूरा करते हुए, Volkswagen, ORIX के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार कर रही है।"

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

आगे उन्होंने कहा कि "हम अपने लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म को बढ़ाने के लिए खुश है, जो ब्रांड के संभावित ग्राहकों को पहुंच और मानसिक ओनरशिप एक्सपीरिएंस की शांति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ORIX Auto Infrastructure Services Ltd के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संदीप गंभीर भी इस दौरान मौजूद रहे।

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

उन्होंने कहा कि "मोबिलिटी स्पेस में हाल के दिनों में नए स्वामित्व, उपयोग मॉडल के प्रति पूर्वाग्रह के साथ एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखा गया है। पिछले कुछ महीनों में सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लेटफॉर्म में काफी वृद्धि हुई है और कंपनी का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म Volkswagen को अपने ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ बनाने में मदद करेगा।"

अब बिना खरीदे ही बन सकते हैं Volkswagen की कार के मालिक, कंपनी ने पेश किया सब्सक्रिप्शन प्लान

बता दें कि हाल ही में Volkswagen India ने अपनी Polo हैचबैक और Vento कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने 1 सितंबर 2021 से जहां Polo हैचबैक की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है, वहीं Vento कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि की है। कारों की कीमत वैरिएंट के अनुसार बढ़ाई गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen partnership with orix to provide subscription ownership program details
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X