Volkswagen ने जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

फॉक्सवैगन भारत में अपने डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क को लगातार मजबूत कर रही है। कंपनी ने शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नया कस्टमर सेल्स और टॉचपॉइंट सेंटर का उद्घाटन किया है। इसके साथ अब जयपुर में फॉक्सवैगन सेल्स और टॉचपॉइंट सेंटर की कुल संख्या 4 हो गई है। नई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फैसिलिटी एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी। यहां ग्राहक कंपनी की नई कारों के बारे में जानने के साथ ही प्री-ओन्ड (सेकंड हैंड) कारों में बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

कंपनी ने सभी सेल्स और टॉचपॉइंट सेंटर को उत्तरी जयपुर में खोला है। हर सर्विस फैसिलिटी में मल्टीप्ल डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें ग्राहकों को कंपनी की लेटेस्ट कारों और उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सर्विस सेंटर में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा 7 चरणों में कार की रिपेयर और मेंटेनेंस की जाती है।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

उत्तरी जयपुर में खोले गए इन सेल्स और सर्विस टॉचपॉइंट पर ग्राहकों को सभी तरह की आफ्टर सेल्स सेवाएं दी जाएंगी साथ ही पुरानी कारों को भी रिसेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फॉक्सवैगन भारत में 150 सेल्स और 118 सर्विस टॉचपॉइंट का संचालन कर रही है।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

इस मौके पर फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर (पैसेंजर कार) आशीष गुप्ता ने कहा, "जयपुर में हमारे नए बिक्री और सेवा टचप्वाइंट के उद्घाटन के साथ, हमने गुलाबी शहर और राजस्थान राज्य में अपनी पहुंच और उपलब्धता का विस्तार किया है। अत्याधुनिक सुविधा के माध्यम से, हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, सेवाओं की पेशकश और इस क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय स्वामित्व अनुभव प्रदान करना है।"

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

फॉक्सवैगन ने हाल ही में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन (VW Taigun) को लॉन्च किया है। इसे 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। नई टाइगुन भी स्कोडा कुशाक की तरह नए MQB AO-IN आर्किटेक्चर को साझा करती है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडलों के लिए विकसित किया है। एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण दोनों कारों अपने इंजन को भी साझा करती हैं।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

इसे चार वैरिएंट में दो इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे पांच रंग विकल्प में भरपूर फीचर्स और सुविधाओं के साथ पेश किया है। इसे 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

1.0-लीटर टीएसआई इंजन 115 बीएचपी की पॉवर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट 150 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 250 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

कंपनी ने टाइगुन एसयूवी में सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं की है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलटेड सीट की सीट, टच-सेंसिटिव बटन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen ने उत्तरी जयपुर में खोला नया सेल्स एंड सर्विस टचपाॅइंट

इस एसयूवी में यात्रियों के सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। यह हिल-होल्ड कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और आईसोफिक्स चाइल्ड एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen opens sales and service centre in north jaipur details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X