Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

फॉक्सवैगन ने मंगलवार को भारत में लिमिटेड मैट एडिशन पोलो और वेंटो को लॉन्च किया है। मैट एडिशन पोलो और वेंटो को क्रमशः 9.99 लाख रुपये और 11.94 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। मैट एडिशन पोलो के जीटी वेरिएंट में उपलब्ध होगा वहीं वेंटों में यह हाईलाइन एटी वेरिएंट और हाईलाइन प्लस एटी वेरिएंट में पेश किया गया है।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

कंपनी पोलो और वेंटो के मैट एडिशन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 4EVER केयर पैकेज दे रही है जिसमें 4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, 4 साल की रोड साइड असिस्टेंट वारंटी और 3 फ्री सर्विस दे रही है। कंपनी ने मैट एडिशन के लॉन्च के साथ 5 अक्टूबर से डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

फॉक्सवैगन पोलो दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पहला इंजन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर MPI यूनिट है जो 76बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन केवल एंट्री-लेवल ट्रेंडलाइन और कम्फर्टलाइन ट्रिम्स में उपलब्ध है।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

दूसरा, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 110 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है। वेंटो केवल इसी टीएसआई इंजन के साथ उपलब्ध है और पोलो के समान गियरबॉक्स विकल्प साझा करती है।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

मौजूदा जनरेशन पोलो को कंपनी के एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। फॉक्सवैगन पोलो में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो रेन सेंसिंग वाईपर, क्रूज कंट्रोल, रियर ऐसी वेंट्स समते कई फीचर्स दिए गए हैं। फॉक्सवैगन पोलो 5 रंगों में उपलब्ध की गई है जिसमें फ्लैश रेड, सनसेट रेड, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील शामिल है।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

फॉक्सवैगन वेंटो की बात करें तो, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एबीएस-ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रेंग सेंसिंग वाइपर, रियर ऐसी वेंट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

भारत में मौजूदा जनरेशन पोलो को 6.27 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं मौजूदा जनरेशन वेंटो की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.10 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं।

Volkswagen ने Polo और Vento को लिमिटेड मैट एडिशन में किया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

फॉक्सवैगन ने हाल ही में भारत में टाइगुन एसयूवी को लॉन्च किया है। इसे 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। इसे चार वैरिएंट में दो इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे पांच रंग में ने भरपूर फीचर्स और सुविधाओं के साथ पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen launches polo and vento limited matt edition price features details
Story first published: Tuesday, October 5, 2021, 17:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X