VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

फॉक्सवैगन इंडिया की टी-रॉक भारतीय बाजार में एक सफल एसयूवी साबित हुई है। बता दें कि कंपनी टी-रॉक को सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में बेच रही है। लेकिन अब कंपनी भारत में अपनी एक सेडान को उतारने की योजना बना रही है।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

जानकारी के अनुसार फॉक्सवैगन अपनी आर्टिऑन सेडान को सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में उतारने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन इस साल भारतीय बाजार में अपनी कई कारों को उतारने वाला है।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

हालांकि आर्टिऑन एक प्रीमियम सेडान है, जो फॉक्सवैगन के लाइन-अप में ऊपर की ओर रखी जाएगी। हालांकि कंपनी को इस कार के लिए होमोलोगेशन छूट का फायदा मिलेगा, ऐसे में इस कार की लिमिटेड नंबर ही भारतीय बाजार में उतारेगी जाएंगी।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

सिमित संख्या होने के चलते भारत में यह कार रेयर और एक्सक्लूसिव हो जाएगी। फॉक्सवैगन आर्टिऑन एक प्रीमियम सेडान है, जिसे फॉक्सवैगन पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेच रही है। कंपनी ने इस कार को सिम्प्लीसिटी के साथ पेश किया है।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

इसके डिजाइन की बात करें तो इस अगले हिस्से में एक बड़ी क्रोम ग्रिल है जो इसके हेडलैम्प के साथ मर्ज हो जाती है। इसमें कंपनी ने एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए हैं। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं, जो कि इसकी ग्रिल तक जाती हैं और एक बार बनाती हैं।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर फॉक्सवैगन ने आर्टिऑन को काफी स्लीक लुक दिया है। यहां पर कंपनी ने एलईडी टेल लैंप, बम्पर के निचले आधे हिस्से में क्रोम बेल्ट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स, बूट लिप स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स का इस्तेमाल किया हैृ।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

टी-रॉक की तरह ही आर्टिऑन को भी कंपनी ने फीचर लोडेड बनाया है। इसके चलते इस कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मेमोरी फ़ंक्शन, वर्चुअल कॉकपिट, वायरलेस चार्जर और मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

इसके अलावा इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेदर रैप्ड स्टियरिंग व्हील और गियर लीवर, पार्किंग कैमरा, लेदर अपहोस्ट्री, मल्टी एयरबैग, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और अन्य बहुत से फीचर्स दिए जाएंगे।

VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान

फॉक्सवैगन आर्टिऑन के इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन 268 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen India Planning To Launch Atreon Sedan In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X