Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

Volkswagen India ने अपनी ऑल-न्यू Volkswagen Taigun SUV के साथ ही भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत को काफी प्रतिस्पर्धी रखा है।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

अब Volkswagen India ने Taigun SUV की लॉन्च के बाद एक बहुत ही आकर्षक 'सर्विस वैल्यू पैकेज' को भी पेश किया है। कंपनी ने इस सर्विस वैल्यू पैकेज को 4 साल के लिए 21,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है। बता दें कि नई VW Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

इनमें पहला 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है। इन दोनों ही इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 1.0-लीटर TSI इंजन के लिए वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर TSI के लिए 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

Volkswagen India ने Taigun SUV 1.0-लीटर मैनुअल वैरिएंट के लिए सर्विस वैल्यू पैकेज की कीमत 21,999 रुपये रखी है, जबकि 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट के सर्विस पैकेज की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। वहीं Taigun 1.5-लीटर मैनुअल और 1.5-लीटर ऑटोमैटिक के सर्विस पैकेज की कीमत 23,999 रुपये है।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

इस पैकेज की घोषणा करते हुए Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड निदेशक, Ashish Gupta ने कहा कि "Volkswagen को साल में केवल एक बार या 15,000 किमी की सेवा की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि अब आप अपने Taigun को सालाना 5000 रुपये से थोड़ा अधिक पर रख सकते हैं।"

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

नई Volkswagen Taigun SUV को कंपनी के अन्य सभी कारों की तरह ही Volkswagen के 4EVER केयर पैकेज के साथ पेश किया गया है। इस पैकेज में 4 साल / 100,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी शामिल है, जिसे 11,999 रुपये में 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

कंपनी की 4EVER केयर पैकेज में 4 साल की रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) भी शामिल है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है और साथ ही 3-फ्री सर्विसेज भी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि Taigun SUV के लिए ओनरशिपक की लागत 1.0-लीटर मॉडल के लिए 37 पैसे प्रति किलोमीटर और 1.5-लीटर मॉडल के लिए 40 पैसे प्रति किलोमीटर होगी।

Volkswagen Taigun के लिए कंपनी ने पेश किया ‘सर्विस वैन्यू पैकेज’, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

इसके इंजन की बात करें तो इसका पहला इंजन 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 113 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen india introduced service value package for taigun suv at rs 21999 details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X