Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

कार निर्माता कंपनी Volkswagen Passenger Cars India ने चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों को मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस (RSA) देकर अपनी सेवा सहायता प्रदान की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 24X7 RSA सेवा 30 नवंबर, 2021 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी।

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

इन तीन शहरों में प्रभावित ग्राहक तत्काल कंपनी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए 1800-102-1155 या 1800-419-1155 पर Volkswagen Roadside Assistance से संपर्क कर सकते हैं। पिछले हफ्ते Audi India ने भी चेन्नई क्षेत्र के ग्राहकों के लिए इसी तरह की पहल की घोषणा की थी।

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

कंपनी की इस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड डायरेक्टर, Ashish Gupta ने कहा कि "Volkswagen India में हमारे ग्राहकों की सुरक्षा, सुविधा और भलाई हमेशा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।"

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

आगे उन्होंने कहा कि "इस चुनौतीपूर्ण समय में, हमारा प्रयास है कि हम अपने डीलर भागीदारों के साथ प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव सहायता प्रदान करें। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित वाहनों को अधिकतम समर्थन और समाधान सुनिश्चित करने के लिए हमारी Roadside Assistance सेवा चौबीसों घंटे काम कर रही है।"

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

बता दें कि हाल ही में Volkswagen India ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Taigun की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। कंपनी ने नई Volkswagen Taigun की पूरी रेंज की कीमत में अब 4,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 17.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि Skoda Auto ने भी अपनी मिड-साइज SUV Skoda Kushaq की कीमत में भी 30,000 रुपये का इजाफा किया था। इसके मुकाबले Volkswagen Taigun की कीमत में हुई यह बढ़ोत्तरी काफी मामूली है।

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

Volkswagen Taigun में अन्य Volkswagen की तरह आम तौर पर कम डिजाइन की सुविधा है। इसके डिजाइन की बात करें तो Volkswagen Taigun में सामने कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल, क्रोम के साथ दिया गया है। इसके अलावा चौकोर एलईडी हेडलैंप, एलईडी, डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स तथा चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग दिए गए हैं।

Volkswagen बाढ़ प्रभावित चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति में दे रही मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस, जानें

इस कार को कंपनी की MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और जिसके चलते कंपनी का डिजाइन लैंग्वेज इस एसयूवी में देखनें को मिलता है। इसमें ब्लैक रंग के हनीकोंब ग्रिल लगाये गये हैं जो कि क्रोम स्लेट के साथ आता है। इसमें शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, डुअल टोन ORVM दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen india extended road side assistance service in flood affected area details
Story first published: Wednesday, November 24, 2021, 18:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X