Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन आईडी5 (Volkswagen ID.5) का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को वैश्विक बाजार के लिए पेश किया है, जिसकी बिक्री अगले साल की मार्च में शुरू हो जाएगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण जर्मनी के ड्रेसडेन प्लांट में कर रही है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

Volkswagen ID.5 को तीन वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा जिसमें प्रो, प्रो परफॉर्मेंस और टॉप GTX शामिल है। बता दें कि फॉक्सवैगन अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज में ID.3 और ID.4 मॉडलों का भी निर्माण कर रही है। Volkswagen ID.5 के तीनों वेरिएंट्स में 77kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन तीन मॉडलों का पॉवर आउटपुट अलग-अलग है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

ID.5 के प्रो वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 172 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 159 किमी/घंटा है। वहीं प्रो परफॉर्मेंस 201 बीएचपी पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। टॉप वेरिएंट GTX की बात करें तो इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 295 बीएचपी का पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है और यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

रेंज की बात करें तो, Volkswagen ID.5 सिंगल चार्ज पर अधिकतम 520 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है, जबकि GTX वेरिएंट की रेंज 489 किलोमीटर है। कंपनी ID.5 के साथ 135kW का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे रही है जिससे इसकी बैटरी को महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

Volkswagen ID.5 को MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसी प्लेटफॉर्म पर ID.4 को भी तैयार किया गया है। डायमेंशन की बात करें तो यह कूपे एसयूवी 4,599mm लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,600mm लंबा है। कंपनी इस एसयूवी में 549 लीटर का बूटस्पेस दे रही है जो कि ID.4 से 6 लीटर ज्यादा है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

डिजाइन की बात करें तो, Volkswagen ID.5 को पूरी तरह एक कूपे एसयूवी का डिजाइन दिया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफ मिलती है जो पीछे रेक जैसा डिजाइन बनाती है। इसके फ्रंट ग्रिल में वेंट्स दिए गए हैं जो कूलिंग की जरूरत के अनुसार अपने आप खुलकर हवा को अंदर खींचते हैं। कार के पूरा डिजाइन बेहद एयरोडायनामिक है जो इसे कम बैटरी की खपत में भी ज्यादा स्पीड पकड़ने में मदद करता है।

Volkswagen ID.5: फॉक्सवैगन ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलोमीटर

कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसका केबिन कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसके केबिन में 6-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोर्टी ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस-ईबीडी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एक 4-सीटर कार है जिसमें चार लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen id 5 unveiled to launch in early 2022 range features details
Story first published: Friday, November 5, 2021, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X