YouTube

Volkswagen ID.4 GTX Teaser: फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर हुआ जारी, जानें

फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर पेश कर दिया गया है, कंपनी की यह नई परफोर्मेंस आधारित इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स इलेक्ट्रिक कार के नए टीजर में कंपनी ने जी दिखाते हुए लिखा है कि क्या आप नए आईडी के लिए तैयार है।

फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स

फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स से कुछ दिन पहले ही आईडी।6 का टीजर जारी किया था। वैसे तो अभी इसकी अधिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन कंपनी ने मार्च में कहा था कि वह 2021 के पहले हिस्से में इस इलेक्ट्रिक कार को लाने वाली है।

फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स को एक ताकतवर पॉवरट्रेन के साथ लाया जाना है, यह कार 6.2 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने में सक्षम है, जबकि स्टैण्डर्ड आईडी.4 इस स्पीड पर पहुंचने के लिए 8.5 सेकंड का समय लेता है।

इस ईवी में आल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं यह कार 302 एचपी का पॉवर व 460 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकती है। बतातें चले कि फॉक्सवैगन 2025 तक बाजार में 25 नए इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है और कंपनी ने इसकी शुरुआत कर दी है।

कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से पिछले साल कंपनी ने 212,000 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की थी, जिसमें से 134,000 यूनिट फूली इलेक्ट्रिक वाहन थे। अब देखना होगा कंपनी भविष्य में यह कितनी बेहतर होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen ID.4 GTX Teaser Released, To Be Unveiled Soon. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X