फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

फॉक्सवैगन ग्रुप भारतीय बाजार में 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का अनुमान लगा रही है, कंपनी 2020 के मुकाबले 2021 में 75 - 80 प्रतिशत अधिक बिक्री का अनुमान लगा रही है। वहीं अगले साल फॉक्सवैगन ग्रुप 18 नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है जिस वजह से 2022 में दोगुनी बिक्री का अनुमान लगा रही है। ऐसे में ग्रुप की बिक्री 100,000 यूनिट प्रतिवर्ष के पार हो सकती है।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

कंपनी ने इंडिया 2.0 योजना के तहत 7500 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसका परिणाम अब दिखने लगा है जिस वजह से इस साल बिक्री शानदार रही है। कंपनी अब इसे 2022 में दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ग्रुप के स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्शे व लैम्बोर्गिनी ने कई एसयूवी लॉन्च किये है जिस वजह से इस साल बिक्री में शानदार वृद्धि हुई है।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

फॉक्सवैगन ग्रुप की बिक्री 2021 में करीब 50,000 यूनिट रहने वाली है जो कि 2020 के 29,000 यूनिट के मुकाबले शानदार वृद्धि है। कंपनी अपने योजना के तहत 2025 तक भारतीय बाजार में 5 प्रतिशत मार्केट शेयर प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अधिक बिक्री से कंपनी का ऑपरेशन भी स्थिर रहने वाला है जिस वजह से 2022 की अगली तिमाही तक पुणे प्लांट में कई सालों बाद तीसरे शिफ्ट की शुरुआत करने वाली है।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

कंपनी अनुमान लगा रही है कि 2022 के दूसरे छमाही तक पुणे प्लांट तक पूरी क्षमता से उपयोग करने वाली है। इस पर कंपनी के एमडी ने कहा कि अगर सेमीकंडक्टर की कमी नहीं होती तो अब तक प्लांट में तीसरा शिफ्ट शुरू किया जा सकता था। इसके साथ ही अगले साल कंपनी हाई एंड इलेक्ट्रिक वाहन पर रहने वाली है जिसे लग्जरी ब्रांड के तहत लाया जाएगा।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रुप के पोर्टफोलियो में छह इलेक्ट्रिक वाहन हो। कंपनी आगामी पांच सालों में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 73 बिलियन यूरो का निवेश करने वाली है। वहीं पारंपरिक वाहनों की बात करें तो कंपनी भारत को एसियन (Asean) देशों के लिए बेस की तरह उपयोग करने वाली है। इन देशों में वाहनों को किट्स के रूप में भेजा जाएगा और लोकल रूप से असेम्बल किया जाएगा।

कैसी रही दिसंबर में बिक्री?

कैसी रही दिसंबर में बिक्री?

फॉक्सवैगन के दिसंबर के कारों की बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है, इसके टाइगन एसयूवी ने बाजी मारी है और उसके बाद कंपनी की पोलो व वेंटो रही है। कंपनी की टी-रॉक का सेकंड बैच की बुकिंग भी पूरी तरह से पूरी हो गयी है, इसके साथ ही नई टिगुआन को भी ला दिया गया है। कंपनी की बिक्री में अक्टूबर के मुकाबले 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं पिछले साल के मुकाबले 123 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

फॉक्सवैगन टाईगन की पिछले महीने 2849 यूनिट बेचीं गयी है, अक्टूबर महीने के 2551 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की इस कार को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, यह कुछ ही महीनों में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है तथा हर महीने इसकी बिक्री बेहतर होती रही है।

फॉक्सवैगन ग्रुप 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का लगा रही अनुमान, 18 नए मॉडल करेगी लॉन्च

फॉक्सवैगन की पोलो बिक्री के लिहाज से दुसरे नंबर पर रही है जिसकी नवंबर महीने में 197 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के 1130 यूनिट के मुकाबले 83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं अक्टूबर के 319 यूनिट के मुकाबले 38 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। यह लंबे समय से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है लेकिन अब इसकी बिक्री में कमी आ गयी है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

फॉक्सवैगन ग्रुप ने पिछले दो साल में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत किया है, यह तो कंपनी के निवेश का शुरूआती दौर है ऐसे में आने वाले साल इसकी बिक्री और बेहतर हो सकती है। ग्रुप के लग्जरी ब्रांड को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen group to launch 18 new models in 2022 details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 19:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X