Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार के लिए अपनी चार एसयूवी को लॉन्च करने की प्रतिबद्धता को सच कर दिखाया है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने आज अपनी एसयूवीडब्ल्यू रणनीति के तहत ग्लोबल बेस्टसेलर न्यू फॉक्सवैगन टिगुआन को अपनी चौथी एसयूवी घोषित किया है।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

इस घोषणा के साथ फॉक्सवैगन इंडिया ने अब 2021 के लिए भारतीय बाजार के लिए एसयूवी की अपनी पूरी सीरीज को प्रदर्शित कर दिया है और कंपनी ने भारत में 3% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के अपने उद्देश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

फॉक्सवैगन इंडिया भारत में अपने इस मोमेंटम बनाए रखते हुए, फॉक्स टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवीडब्ल्यू के दूसरे बैच को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि कंपनी उत्पाद की रणनीति के तहत फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस पहले से ही परीक्षण पर हैं।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

फॉक्सवैगन इंडिया 2021 के अपने सबसे बड़े लॉन्च फॉक्सवैगन टाइगन के लिए कमर कस रही है। यह कार कंपनी के एक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला उत्पाद है। फॉक्सवैगन टाइगन ग्राहकों के लिए एक बेहतर कीमत पर पेश की जाएगी।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

इस कार में बेहतरीन जर्मन इंजीनियरिंग, शक्तिशाली और उन्नत ड्राइविंग अनुभव के साथ फॉक्सवैगन की टीएसआई तकनीक और सुलभ मोबिलिटी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस को 2020 की शुरुआत में पेश किया गया था।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

दोनों एसयूवी के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए फॉक्सवैगन ने बोल्ड और कॉन्फिडेंट टी-रॉक के दूसरे बैच और वर्सेटाइल 7-सीटर टिगुआन ऑलस्पेस को पेश किया था। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

उन्होंने कहा कि "नया साल 2021 हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम चार नए एसयूवी पेश करने के अपने वादे को पूरा करने वाले हैं। हम अपने मौजूदा उत्पादों और हमारे आगामी उत्पादों को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं।"

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

फॉक्सवैगन टाइगन का इंटीरियर प्रीमियम रहने वाला है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील व कनेक्टेड कार तकनीक दिया जा सकता है।

Volkswagen Announces Tiguan SUV: फॉक्सवैगन ने नई टिगुआन की घोषणा की, कंपनी की चौथी एसयूवी

फॉक्सवैगन टाइगन को स्कोडा कुशाक जैसे इंजन विकल्प के लाया जा सकता है जिसमें 1.0 लीटर टर्बो यूनिट, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक तथा 7 स्पीड डीएसजी का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Announces New Tiguan As Fourth SUV For India Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X