VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट

फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में एक्सपोर्ट किया जा सकता है और सीमित संख्या में इसे बाजार में लाया जाएगा। पहले भारत में इलेक्ट्रिक कार नहीं लाने की बात कही गयी थी लेकिन अब कंपनी ने योजना में बदलाव किया है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

वतर्मान में कंपनी आईडी.3 व आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार का खुलासा कर चुकी है लेकिन भारतीय बाजार में आईडी.4 इलेक्ट्रिक को लाया जाएगा। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है और भारतीय बाजार में एसयूवी बॉडी को खूब पसंद किया जा रहा है और इससे कंपनी सफलता प्रदान कर सकती है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लाये जाने पर विचार किया जा रहा है और इस कार को 2022 में लाया जा सकता है। कंपनी ने आईडी क्रॉस कांसेप्ट के टीजर को पेश किया था, ऐसे में कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक कार लाये जाने की पुष्टि हो जाती है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था। इसके फ्रंट प्रोफाइल में रैपराउंड एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। कार की नोज की चौड़ाई में एक लाइट बार दी गई है और चौड़े एयरडैम के साथ ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल लगाई गई है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

साइड प्रोफाइल में कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग कूपे रूफ-लाइन की जगह पर प्रोडक्शन में एक ज्यादा पारंपरिक प्रोफाइल दी गई है। इसमें एक स्ट्रॉन्ग शोल्डर लाइन, बॉडी क्लैडिंग, व्हील आर्क और डोर सिल दिए गए हैं। इस मॉडल में 20 या 21 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

इस कार के पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर वर्टिकल टेलगेट में एक लाइट डिज़ाइन दी गई है, जिसमें एक एलईडी लाइट बार द्वारा जोड़े गए शार्प-कट एलईडी टेल-लैंप की एक जोड़ी का इस्तेमाल किया गया है। यह लाइट इसके फ्रंट प्रोफाइल से प्रेरित है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

इंटीरियर की बात करें तो इसमें हॉरिजोन्टल लेयर्ड डैशबोर्ड, फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व इंफोटेनमेंस सिस्टम दिया गया है। कार के सभी फंक्शन का कंट्रोल सेंट्रल टच-स्क्रीन से किया जा सकता है। स्पेस बढ़ाने के लिए इसके गियर नॉब को भी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के पास कर दिया गया है।

VW ID.4 Electric Confirm For India: फॉक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को भारत में किया जाएगा एक्सपोर्ट, हुई पुष्टि

इस कार को सिंगल पॉवरट्रेन विकल्प में पेश किया जाएगा, जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर इसके पिछले पहियों को पॉवर देगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर 201 बीएचपी की पॉवर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इस कार में 77 किलोवॉट ऑवर की बैटरी इस्तेमाल होगी, जो 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
VW ID.4 Electric Confirm For India, Will Be Exported In Limited Numbers. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 20, 2021, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X