क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

आजकल बाजार में बहुत ही आधुनिक कारें बेची जा रही हैं, जिनमें कंपनियां आधुनिक फीचर्स की भरमार दे रही हैं। कारों में ड्राइवर और पैसेंजर की सुविधा के लिए कार निर्माता कई बेहतरीन फीचर्स देते हैं। इन्हीं में से एक फीचर है रियर विंडशील्ड वाइपर, जो आज के समय की आधुनिक कारों में देखने को मिलता है। हालांकि यह फीचर सभी कारों में नहीं मिलता है।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

कंपनियां इस फीचर को अपनी कारों के हायर वेरिएंट्स में ही इस्तेमाल करती हैं, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कारों में रियर विंडशील्ड वाइपर उपयोगी है? आपकी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर कितना उपयोगी है? तो आज हम आपको यहां इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

रियर वाइपर का उद्देश्य क्या है?

कारों में रियर वाइपर लगाए जाते हैं, ये तो आपको पता ही होगा कि इनका काम क्या होता है। इनका काम पिछली विंडशील्ड को साफ करना होता है। लेकिन खास बात यह है कि रियर विंडशील्ड वाइपर ज्यादातर हैचबैक और SUV जैसी कुछ सपाट रियर विंडशील्ड वाली कारों पर ही मिलते हैं।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

इन कारों की पिछली विंडशील्ड पर गंदगी और धूल जमा करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हैचबैक और SUVs के टेलगेट सपाट होते हैं, ऐसे में इन कारों की पीछे की विंडशील्ड से टकराने वाली कोई हवा नहीं होती है, जिसके परिणामस्वरूप इन पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

इसके अलावा बारिश के दौरान कार की पिछली विंडशील्ड पर पानी की बूंदें भी जमा हो जाती हैं, क्योंकि कारों की एयरोडायनामिक्स इसे एक सेडान की तरह बहने नहीं देती है। यह प्राथमिक कारण है कि आपको कार पर रियर विंडशील्ड वाइपर मिल सकता है।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

रियर विंडशील्ड वाइपर कितने उपयोगी हैं?

केवल बारिश ही नहीं, कई स्थितियों में रियर वाइपर बेहद उपयोगी होते हैं। उदाहरण के लिए अगर अपके पास एक SUV है और आप ऑफ-रोडिंग के बहुत ज्यादा शौक़ीन हैं। ऐसे में आप अपनी ऑफ-रोड SUV को किसी कच्चे रास्ते में तेजी से ले जाते हैं और ऐसे में उस रास्ते पर धूल का एक गुबार उठ जाता है।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

जोकि आपकी कार की पिछली विंड शील्ड को धूमिल कर सकता है। इसके अलावा अगर आप एक कीचड़ भरे इलाके से होकर गुजर रहे हैं और जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो कार की पिछली विंडशील्ड पूरी तरह से कीचड़ और गंदगी से ठकी हुई है।

क्या किसी कार में लगा रियर विंडशील्ड वाइपर काम का फीचर है? जानिए कितना उपयोगी है यह

ऐसे में ही कार का रियर वाइपर आपके बचाव में काम आता है! ऐसी स्थिति में आपको कई बार कार के रियर विंडशील्ड वाइपर की उपयोगिता समझ में आएगी। तो अगर इसका निष्कर्ष निकालें तो हां, रियर विंडशील्ड वाइपर आपकी कार में एक बिल्कुल उपयोगी फीचर है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
Use of a rear windshield wiper in car benefits details
Story first published: Tuesday, November 30, 2021, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X