Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी Hyundai Creta को एक वार्षिक अपडेट दिया है। Kia Seltos की तरह ही हुंडई ने भी अपनी Hyundai Creta एसयूवी को कई फीचर्स के साथ अपडेट किया है। जहां हुंडई ने अपनी क्रेटा एसयूवी से कुछ फीचर्स को हटाया गया है, वहीं कुछ नए और आकर्षक फीचर्स को जोड़ा भी गया है।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

हमने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि Hyundai Creta के बेस-स्पेक 'E' वैरिएंट में चार फीचर्स को कम किया जाएगा। बता दें कि हुंडई ने अपनी अपडेटेड Hyundai Creta को डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में इसे कंपनी के एक डीलरशिप पर देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

इसके फीचर्स में किए गये बदलावों की बात करें तो इनमें से सबसे उल्लेखनीय फीचर इसके ओआरवीएम हैं जो अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल नहीं होंगे बल्कि उन्हें मैन्युअल रूप से एडजस्ट किया जाएगा। साथ ही इसके विंग मिरर पर अब टर्न इंडिकेटर लाइट्स नहीं दी जाएगी।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

इसकी टर्न इंडीकेटर्स लाइट को कार के फ्रंट फेंडर पर लगाया जाएगा। इस वैरिएंट जो कुछ अन्य फीचर्स को भी हटाया गया है, जिसमें इसका लगेज लैंप और पैसेंजर सीट बैक पॉकेट भी शामिल है। बता दें कि इसके कुछ वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

जोड़े गए फीचर्स की बात करें तो Hyundai Creta के मिड वैरिएंट - EX और S में अब ग्राहक वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि इन वैरिएंट्स के मौजूदा मॉडलों में वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

इसके अलावा Hyundai Creta की टॉप ट्रिम- SX और SX(O) में कंपनी बड़ा अपडेट दे रही है। इन ट्रिम में कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब ओटीए अपडेट (OTA update) देने वाली है। इसके अलावा अब पॉवर विंडो, कॉन्टैक्ट, म्यूजिक को वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

इन वैरिएंट्स के ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट में अब रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी मिलेगा, साथ ही डैशबोर्ड पर नया सॉफ्ट पेंट फिनिश दिया जाएगा। इसके अलावा हुंडई इंडिया ने क्रेटा में वॉइस ग्रीटिंग का भी अपडेट दिया है।

Hyundai Creta का अपडेटेड बेस वैरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, हटाए गए हैं ये सारे फीचर्स

कार के इंजन को स्टार्ट करने पर अब क्रेटा वॉइस ग्रीटिंग के साथ ड्राइवर का स्वागत करेगी। ग्रीटिंग देने का तरीका मौसम और समय के हिसाब से बदलता रहेगा। आपको बता दें कि यह सिस्टम ड्राइवर और यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने की याद भी दिलाएगा।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Updated Hyundai Creta Base Spec Variant Spotted At Dealership Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X