Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

देश में पिछले कुछ समय में पेट्रोल कारों व एसयूवी का ट्रेंड बढ़ा है और एसयूवी सेगमेंट में पेट्रोल के मॉडलों की मांग में भारी इजाफा हुआ है। आज हम आपके लिए इस साल अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी की जानकारी लेकर आये हैं, जिसमें हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसे मॉडल शामिल है।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

हुंडई अल्काजार

हुंडई अल्काजार को अप्रैल माह के शुरुआत में पेश किया गया था, यह एक 6/7 सीटर एसयूवी होने वाली है जो कि क्रेटा 5 सीटर मॉडल से प्रेरित है। इस कार में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाना है, इसका इंजन 159 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देगी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा। हुंडई अल्काजार को अप्रैल महीने के अंत में लॉन्च किया जाना था लेकिन देश में कोविड की स्थिति को देखतें हुए इसके लॉन्च को मई अंत तक के लिए टाल दिया गया है।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक कंपनी की आगामी मॉडल है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। स्कोडा कुशाक को कंपनी जून 2021 में लाने वाली है, उसके पहले इसके टीजर जारी किये जा चुके हैं. इसमें 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110 बीएचपी पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

टाटा एचबीएक्स

टाटा एचबीएक्स को इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस मॉडल में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86 बीएचपी पाॅवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जाएगा।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की अगली नई मॉडल होने वाली है, इसे इस साल के दूसरे तिमाही में इसे लॉन्च किया जाना है। इसे पेट्रोल व डीजल इंजन, मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जाएगा। यह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है।

Upcoming Petrol SUVs In India: अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी: हुंडई अल्काजार, टाटा एचबीएक्स, स्कोडा कुशाक

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की पूरी तरह से एक नई एसयूवी होने वाली है जिसे ग्लोबल बाजार के लिए लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को कई आधुनिक तकनीक, दमदार परफोर्मेंस व फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming Petrol SUVs In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 21:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X