Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

साल 2019 में जहां एक ओर वाहन निर्माताओं को बुरा समय देखना पड़ा, वहीं महामारी के लगाए गए लॉकडाउन के हटने के बाद कंपनियों ने अच्छे सेल्स नंबर्स को हासिल किया है। अब भारत की कार निर्माता कंपनियां इस बिक्री को और बढ़ाने के प्रयास में साल 2021 में अपनी कुछ नई कारों को बाजार में उतारेंगी।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट एक काफी पॉपुलर सेगमेंट है और बहुत से भारतीय ग्राहकों को बजट सेगमेंट की हैचबैक कारें काफी पसंद आती हैं। साल 2021 में भी कंपनियां अपनी कुछ हैचबैक कारों को लॉन्च करने वाली हैं। यहां हम आपको इन्हीं हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

1. नई हुंडई आई20 एन-लाइन

कुछ समय पहले ही इस बारे जानकारी सामने आई है कि साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी एन-लाइन सीरीज को भारतीय बाजार में लेकर आने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी भारत में अपनी एन-लाइन सीरीज में पहली कार के तौर पर हुंडई आई20 एन-लाइन को उतार सकती है।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को साल 2021 के मध्य तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस कार में कंपनी का मौजूदा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा और इसे 11 से 12 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है। कंपनी इस कार को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करेगी।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

बदलावों की बात करें तो इसमें एक नया बम्पर, एक ब्लैक ग्रिल के साथ 'चेकर फ्लैग' पैटर्न और एक एन-लाइन बैजिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में नया रियर बम्पर, ट्राईएंगुलर फॉग-लाइट हाउसिंग, क्रोम डबल बैरल एग्जॉस्ट और 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

2. नई मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी की सेकेंड-जनरेशन सिलेरियो को साल 2020 में ही बाजार में उतारा जाना था, लेकिन महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अब साल 2021 में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी। नई-जनरेशन सिलेरियो मौजूदा जनरेशन को रिप्लेस करेगी।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

जहां इस कार के एक्सटीरियर को एक नया लुक और डिजाइन दिया जाएगा, वहीं इंटीरियर में भी यह कार पूरी तरह से नई होने वाली है। इस कार को कंपनी के नए 'हार्टेक' प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस कार को फरवरी 2021 में 4.5 से 6.5 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

3. नई मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी बलेनो की पहली जनरेशन को साल 2015 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार ने कंपनी के सेल्स नंबर्स में काफी इजाफा किया है। अब कंपनी इस कार की नई जनरेशन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Upcoming Hatchbacks In 2021: साल 2021 में आने वाली हैं ये तीन नई हैचबैक कारें, जानें कौन है लिस्ट में

जानकारी के अनुसार इस कार को ज्यादा प्रीमियम लुक और फीचर्स के साथ इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इस कार को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो इसे 6 लाख से 9.5 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming Hatchbacks To Be Launched In 2021 Maruti Celerio, Baleno Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X