अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

भारतीय बाजार में अगले हफ्ते कई नए कारों को लाया जाएगा, इस त्योहारी सीजन में कई सेगमेंट में नए मॉडल लॉन्च किये जा रहे हैं. ऐसे में अगले हफ्ते टाटा पंच, एमजी एस्टर व वॉल्वो एक्ससी90 को उतारा जाना है, यह तीनों ही मॉडल अलग-अलग सेगमेंट में लाये कजा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि इन्हें कैसी प्रतिक्रिया मिलती है. इसके पहले ही कई मॉडल्स लाये जा चुके हैं.

1. टाटा पंच

1. टाटा पंच

Tata Motors ने कुछ समय पहले ही अपनी नई माइक्रो-SUV Tata Punch का खुलासा किया था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार नई Tata Punch माइक्रो-SUV को आगामी 18 अक्टूबर, 2021 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

Upcoming Cars: अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

आपको बता दें कि कंपनी ने इस SUV के खुलासे के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इस कार को कंपनी की वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इस कार को कंपनी ने अपनी डीलरशिप्स पर टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Upcoming Cars: अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

आपको बता दें Tata Punch को कुल चार वैरिएंट में उतारा जाएगा। इन वैरिएंट्स में Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं। इसके अलावा इस कार के लिए दो कस्टमाइजेशन विकल्प Rhythm और Dazzle भी पेश किए जाएंगे।

2. एमजी एस्टर

2. एमजी एस्टर

MG Astor को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 9.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। MG Astor की बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है लेकिन आप इसे प्री रिजर्व कर सकते है। इसे कुल चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp में लाया गया है।

Upcoming Cars: अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

इस एसयूवी को रिजर्व कराने वालों को इसकी डिलीवरी नवंबर व दिसंबर में मिलने वाली है। अभी जारी की गयी कीमत 2021 में डिलीवरी होने वाहनों के लिए ही लागू है, अगले साल से इसकी कीमत में इजाफा किया जाएगा। खबर है कि पहले बैच में इस एसयूवी की 3000 यूनिट डिलीवर की जा सकती है।

3. वॉल्वो एक्ससी90

3. वॉल्वो एक्ससी90

Volvo India अपनी Volvo XC60 Facelift के हाइब्रिड वैरिएंट्स को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी इन दोनों कारों के हाइब्रिड वर्जन को आगामी 19 अक्टूबर को बाजार में उतारने वाली है। इन दोनों कारों को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।

Upcoming Cars: अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

Volvo India के पोर्टफोलियो में पहली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कारें होने वाली हैं। Volvo XC60 फेसलिफ्ट में 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस अपडेट के साथ यह कार बेहतर टॉर्क और बढ़ी हुई ईंधन सेविंग क्षमता के साथ प्रस्तुत होगी।

Upcoming Cars: अगले हफ्ते इन कारों की कीमत की जायेगी घोषणा, जानें इस त्योहारी सीजन में नए कारों के बारें में

ड्राइवस्पार्क के विचार

अगले हफ्ते कई नए मॉडल भारतीय बाजार में लाये जाने है, त्योहारी सीजन में अधिकतर कंपनियां इस मौके को भुनाना चाहती है जिस वजह से नए मॉडल लाने जा रही है। टाटा पंच व एमजी एस्टर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming cars launching next week tata punch mg astor volvo xc90 details
Story first published: Saturday, October 16, 2021, 10:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X