Upcoming Cars: टाटा टियागो सीएनजी, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट

अगले महीने त्योहारों के साथ कार कंपनियां कई मॉडल्स लाने जा रही है। भारतीय बाजार में टाटा अपनी टियागो सीएनजी, ऑडी की क्यू5 फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन की टिगुआन फेसलिफ्ट व मर्सिडीज एएमजी ए45 को लाया जाना है, खबर है कि मारुति सुजुकी भी सेलेरियो फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने वाली है। आइये जानते हैं इन कारों के बारें में।

1. टाटा टियागो सीएनजी

1. टाटा टियागो सीएनजी

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी पहली कार लाने जा रही है जो कि टियागो सीएनजी होने वाली है. कई डीलरशिप ने इसकी बुकिंग अनाधिकारिक रूप से लेना शुरू कर दिया है। इस सीएनजी मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का अलग ट्यून वाला वर्जन लगाया जाएगा, वर्तमान में यह 86 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

2. ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट

2. ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी नई 2021 Audi Q5 Facelift की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की इस लग्जरी SUV को 2 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार नई 2021 Audi Q5 Facelift को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

Upcoming Cars: टाटा टियागो सीएनजी, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए45

कुछ समय पहले ही कंपनी ने खुलासा किया था कि नई 2021 Audi Q5 Facelift का उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी ने Audi Q5 को BS6 उत्सर्जन मानक लागू होने के साथ ही इसकी बिक्री बंद कर दी थी। 2021 Audi Q5 Facelift को केवल पेट्रोल इंजन में 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ उतारा जाएगा। इसमें Audi A6 की तरह ही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 245 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

3. फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट

3. फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट

Volkswagen India अपनी 5-सीटर SUV Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट को इस साल नवंबर 2021 तक बिक्री के लिए पेश करेगी। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के विपरीत नई फेसलिफ्टेड Volkswagen Tiguan को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि प्री-फेसलिफ्ट मॉडल डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध था।

Upcoming Cars: टाटा टियागो सीएनजी, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए45

इसके अलावा इस कार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे और फॉक्सवैगन इसे लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश करेगी। इसमें थोड़ा ज्यादा एंगुलर एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एक नया फ्रंट बम्पर दिया जा सकता है, जो इसके सामने हिस्से को थोड़ा ज्यादा एग्रेसिव रूप देगा।

4. मर्सिडीज एएमजी ए45

4. मर्सिडीज एएमजी ए45

Mercedes-Benz India अपनी एक नई AMG मॉडल - Mercedes A45 S हैचबैक को बाजार में उतारने वाली है। साल 2019 में Goodwood Festival Of Speed में इस हैचबैक का खुलासा किया गया था। कंपनी का दावा है कि Mercedes-AMG A45 S के हुड में दुनिया का सबसे शक्तिशाली 4-सिलेंडर सीरीज प्रोडक्शन इंजन लगता है।

Upcoming Cars: टाटा टियागो सीएनजी, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए45

इस हैचबैक में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 421 बीएचपी की अधिकतम पावर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ AMG A45 S न केवल भारत में बल्कि दुनिया में बेची जाने वाली सबसे शक्तिशाली 4-सिलेंडर हैचबैक बन जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming cars launching in november 2021 tiago cng audi q5 facelift tiguan facelift details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X