फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

जून 2021 भारतीय बाजार के लिए नई कारों के लॉन्च का रहा। इस महीने लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ हुंडई, स्कोडा, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और लैंड रोवर जैसी कंपनियों ने अपनी नई कारें उतारीं। वहीं, अब जुलाई महीने में भी कई नई कारों के लॉन्च को निर्धारित किया गया है। यहां हम आपको उन सभी कारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जुलाई 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

1. फॉक्सवैगन टिगुआन

नई फॉक्सवैगन टिगुआन को वैश्विक बाजार में मई में पेश किया गया था। हालांकि, भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन को पहले से बेहतर फीचर्स, अपडेटेड डिजाइन और नई तकनीक के साथ लाया जाएगा। यह एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स व ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीक दिया जाएगा। फॉक्सवैगन टिगुआन एक 5-सीटर एसयूवी है जो सेगमेंट में जीप कम्पास, हुंडई टक्सन और सिट्रोन सी5 एयर क्रॉस एसयूवी को टक्कर देगी। जानकारी के अनुसार, भारत में इसे 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

2. फोर्स गुरखा

फोर्स मोटर्स काफी समय से नई गुरखा एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी ने पिछले साल दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में गुरखा के नए मॉडल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, एक साल से अधिक समय के बाद अब कंपनी इसे आगामी जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

नई फोर्स गुरखा को मौजूदा 2.6-लीटर डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसे बाद में ज्यादा शक्तिशाली 2.2-लीटर डीजल इंजन में भी लॉन्च किया जा सकता है। नई फोर्स गुरखा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर उपलब्ध होगा। नई फोर्स गुरखा को 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

3. ऑडी ई-ट्रॉन

भारत में ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार 'ई-ट्रॉन' की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे शोरूम तक भी पहुंचाया जाने लगा है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 22 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। ऑडी ई-ट्रॉन को स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक वैरिएंट में लाया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे 5 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक कराया जा सकता है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

ऑडी ई-ट्राॅन एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। पॉवरट्रेन की बात करें तो ऑडी ई-ट्राॅन में 95 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार को अधिकतम 400 किलोमीटर की रेंज मिलती है। भारतीय में ऑडी ई-ट्राॅन का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस से है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

4. 2021 जगुआर एफ-पेस एसवीआर

भारत में नई जगुआर एफ-पेस एसवीआर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। नई जगुआर एफ-पेस एसवीआर को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इस कार में नया एयरोडायनामिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट कनेक्टेड तकनीक दिया गया है।

फॉक्सवैगन टिगुआन से ऑडी ई-ट्रॉन तक, जुलाई में इन दमदार कारों की होगी भारत में एंट्री

इस कार में 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ इंटेलीजेंट ड्राइवलाइन तकनीक दिया गया है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। कंपनी जल्द ही इस एसयूवी की कीमत का खुलासा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming car launches in July 2021 Volkswagen Tiguan, Force Gurkha, Audi e-Tron and more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X