Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिसड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

हाल ही में लैटिन एनसीएपी (NCAP) ने टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) के क्रैश टेस्ट का परिणाम जारी किया है। थाईलैंड में बनी टोयोटा यारिस के इस यूनिट को क्रैश टेस्ट में 1 स्टार की रेटिंग दी गई है। टोयोटा यारिस की यह यूनिट डुअल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस थी।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

क्रैश टेस्ट में यारिस को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 41.43%, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 63.85%, पैदल यात्रियों की सुरक्षा लिए 61.63%, और अन्य सुरक्षा फीचर्स के लिए 41.86% अंक दिए गए हैं। वैश्विक बाजार में टोयोटा यारिस एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

ये है खराब रेटिंग का कारण

टोयोटा यारिस में साइड बॉडी और साइड हेड इम्पैक्ट से सुरक्षा के लिए एयरबैग नहीं दिए गए है जो इसकी सुरक्षा में सबसे बड़ी कमी रही। साइड इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान कार का दरवाजा खुल गया जिससे यारिस UN95 टेस्ट में भी फेल हो गई। इसके अलावा क्रैश के दौरान इसके सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम ने फ्रंट पैसेंजर को डिटेक्ट नहीं किया जो सुरक्षा में एक और बड़ी कमी बन कर सामने आई।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट में भी यारिस का प्रदर्शन खराब रहा। सामने से क्रैश के समय यारिस के स्ट्रक्चर को असंतुलित बताया गया। कार का फूटवेल एरिया फ्रंट पैसेंजर के पैरों को सुरक्षित रखने में सफल नहीं रहा।

लैटिन NCAP ने बताया कि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में यारिस का दरवाजा खुल गया जो कि असल हालात में यात्रियों के लिए बेहद असुरक्षित साबित हो सकता है। क्रैश के दौरन कार के दरवाजों के खुलने से यात्री बाहर निकल सकते हैं जिससे उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

बता दें कि टोयोटा यारिस कंपनी की पहली कार है जिसे क्रैश टेस्ट में केवल 1 स्टार रेटिंग दिया गया है। इससे पहले टोयोटा की सभी कारों ने क्रैश टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन दिया है। NCAP ने कहा कि टोयोटा यारिस को सेफ्टी के लिए केवल एक स्टार मिलना बेहद निराशाजनक है। यह मॉडल लैटिन अमेरिकी देशों में काफी पॉपुलर है और क्रैश टेस्ट में यह प्रदर्शन इसकी बिक्री में खराब प्रभाव डाल सकता है।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

टोयोटा ने कम सेल्स के कारण भारतीय बाजार में यारिस को बेचना बंद कर दिया है। भारत में टोयोटा यारिस को 8.76 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच उपलब्ध किया गया था। यारिस का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 107 बीएचपी की पॉवर 140 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Toyota Yaris सुरक्षा के मामले में निकली फिस्ड्डी, मिली 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

टोयोटा यारिस में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 7 एयरबैग, एबीएस के साथ एबीडी, रियर पार्किंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यारिस में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय-व्हील, लेदरेट उपहोल्स्ट्री, पॉवर एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota yaris scores 1 star in latin ncap crash test video details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X