Toyota Yaris का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

टोयोट यारिस कंपनी की भारतीय लाइनअप में सबसे कम बिकने वाली मॉडल थी, खबर है कि कंपनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है। टोयोट यारिस की जगह पर कंपनी रिबैज मारुति सियाज को लाने वाली है जिसे बेल्टा नाम से लाया जाएगा। टोयोटा बेल्टा को अगस्त के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं तब तक यारिस की बिक्री जारी रखेगी।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

बताया जा रहा है कि भले ही यारिस का उत्पादन बंद कर दिया गया है लेकिन डीलरशिप के पास यह कार स्टॉक में मौजूद है। कंपनी के डीलरशिप तब तक इसकी बिक्री जारी रखेंगे जब तक इसके स्टॉक खत्म नहीं हो जाते हैं। टोयोटा कम बिक्री की वजह से इस सेडान को बंद करना चाहती है और इसकी जगह पर नया मॉडल लाना चाहती है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

टोयोटा बेल्टा लेगी जगह

टोयोटा इस सेडान की जगह पर बेल्टा नाम से नई सेडान लाने वाली है, हालांकि जैसे कि हमनें बताया यह रिबैज मारुति सियाज होने वाली है। यह सुजुकी टोयोटा साझेदारी के तहत ग्लैंजा व अर्बन क्रूजर के बाद कंपनी की तीसरी मॉडल होने वाली है। बाकी दो मॉडल को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

टोयोटा की यह योजना अब तक सफल रही है और ऐसा ही कुछ कंपनी बेल्टा के साथ भी उम्मीद कर रही है। अन्य दोनों रिबैज मॉडल की तरह ही सियाज के डिजाईन में भी बड़े बदलाव नहीं किये जायेंगे, इसके साथ ही समान इंजन का उपयोग किया जा सकता है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

माना जा रहा है कि ग्रिल, अलॉय व्हील व छोटे मोटे बदलाव के अलावा यह कार पूरी तरह से मारुति सियाज जैसी ही रहने वाली है। टोयोटा स्टाइलिंग को अपने अनुसार बदल सकती है। बात करें टोयोटा यारिस की तो यह मारुति सियाज के साथ एक ही सेगमेंट में बेचीं जाती रही है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

बेल्टा नाम क्यों?

टोयोटा ने बताया कि यह नाम लैटिन शब्द बेले या ब्यूटीफुल से प्रेरित है। जापान, चीन व मलेशिया में यारिस सेडान को इसी नाम से बेचा जा रहा है, ऐसे में कंपनी ग्लोबल स्तर पर दर्ज नाम का ही उपयोग करने वाली है, इससे प्रोसेस भी आसान हो जाती है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

टोयोटा के इस रिबैज मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाना है, इस इंजन का उपयोग सियाज, ब्रेजा व अर्टिगा जैसे मॉडलों में किया जाता है। यह इंजन 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Toyota Yaris Prodcution Stopped: टोयोट यारिस का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल

जैसे कि टोयोटा ने दो अन्य रिबैज मॉडल की कीमत मारुति के मॉडलों के मुकाबले थोड़ी अधिक रखी थी, वैसे ही इस नए मॉडल की रखी जा सकती है। साथ ही वैरिएंट में भी बदलाव किया जा सकता है, कंपनी जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी साझा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris Prodcution Stopped, To Be Replaced By Rebadge Maruti Ciaz. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X