Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

टोयोटा भारत में अपने उत्पादों में लगातार सुधार कर रही है। कंपनी अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा अब इन्हे अधिक आकर्षक बनाने में लगी है। इसी क्रम में अब कंपनी यारिस सेडान को एक नए अवतार में लाने वाली है। कंपनी ने यारिस सेडान को नए डेकल के साथ पेश किया है। इसमें कार के बोनट, रूफटॉप और दरवाजों पर नए ग्राफिक्स नजर आएंगे।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

मिलेंगे नए डेकल

इन डेकल ग्राफिक्स में कई तरह के विकल्प उपलब्ध किये गए हैं जिनमे अम्बर, बर्न्ट रेड और पर्ल शामिल हैं। इन डेकल को कई रंगों और पैटर्न के पैक में पेश किया गया है। ग्राहक अपनी पसंदीदा डेकल पैक का चुनाव उपलब्ध विकल्प से कर सकते हैं। कंपनी ने यारिस के लिए केवल रूफटॉप डेकल लगवाने का भी विकल्प दिया है।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

इंजन और माइलेज

टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर का बीएस6 डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जो 107 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यह खास तरह का VVT-i इंजन है जो उत्सर्जन को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

टोयोटा यारिस में 42-लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। यह कार ARAI द्वारा प्रमाणित 17.1 km/l की माइलेज देती है। टोयोटा यारिस चार वेरिएंट और छह कलर - सुपर वाइट, पर्ल वाइट, सिल्वर, वाइल्डफायर रेड, फैंटम ब्राउन और ग्रे में उपलब्ध की गई है।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

दमदार माइलेज के साथ है बड़ा बूट स्पेस

भारत में लॉन्च की गई यारिस का व्हील-बेस इसके इंटरनेशनल स्पेक से थोड़ा छोटा है। इसके टॉप टू वेरिएंट में जहां 6-स्पोक अलॉय-व्हील दिया गया है वहीं इसका बेस वेरिएंट अभी भी रिम के साथ आता है। लेकिन सभी वेरिएंट का व्हील साइज 185/60 R15 है। बूट स्पेस की बात करें तो टोयोटा यारिस में 476 लीटर का एक आदर्श बूट दिया गया है जिसमें कि एक आम फैमिली का लगेज आराम से समा सकता है।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

बिक्री बढ़ाने की कोशिश

भारत में टोयोटा यारिस को 2018 में लॉन्च किया गया था। भारत में इस कार को लॉन्च हुए तकरीबन तीन साल हो गए हैं लेकिन कंपनी इसकी बिक्री में कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।

Toyota Yaris New Decals: टोयोटा यारिस के नए डेकल बनाएंगे कार को शानदार, देखें कैसी दिखती है कार

आंकड़ों को देखें तो टोयोटा ने मार्च 2021 में 14,997 यूनिट कारों की बिक्री की थी जिसमे यारिस की बिक्री केवल 871 यूनिट की हुई है। हालांकि, फरवरी 2021 में कंपनी ने यारिस के केवल 424 यूनिट ही बेचे थे। इस हिसाब से फरवरी के मुकाबले मार्च में यारिस की बिक्री में 105 प्रतिशत का इजाफा लेकिन यह कंपनी के अन्य मॉडलों की तुलना में काफी कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris offered with new decal option details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X