Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota ने घोषणा की है कि आज यानि 27 सितंबर 2021 से Yaris मॉडल को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है। Toyota Yaris कंपनी की आकर्षक सेडान थी लेकिन यह उतनी लोकप्रिय नहीं हो पाई है, हालांकि कंपनी इसकी जगह पर जनवरी 2022 में एक नई मॉडल लाने वाली है जो कि मारुति सियाज की रिबैज मॉडल होने वाली है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota Yaris एक अच्छी कार थी जिसमें कई शानदार फीचर्स जैसे 7 एयरबैग व सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया था लेकिन खराब नीति के चलते यह प्राइवेट खरीदारों के बीच उतनी लोकप्रिय नहीं हो पायी। हालांकि कैब ऑपरेटर व होटल सहित कई जगह पर अभी भी इस सेडान का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

हालांकि मौजूदा Yaris ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, कंपनी के सभी डीलरशिप इस कार की सर्विस करने वाले हैं। इसके साथ ही कम से कम अगले 10 साल तक इस मॉडल के पार्ट्स कंपनी द्वारा आधिकारिक डीलरशिप व सर्विस सेंटर में उपलब्ध कराए जायेंगे। कंपनी ने समय के साथ अपडेट करने की बात कही है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota पिछले कुछ समय से अपने मौजूदा प्रोडक्ट को अपडेट करने में लगी हुई थी जिसके तहत Yaris को नए अवतार में लाये जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इस उत्पाद को बंद कर दिया है, हालांकि एक नए अवतार में, इसी रेंज में कंपनी नई मॉडल को लाने वाली है जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota व Suzuki के बीच हुई साझेदारी के तहत कंपनी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के कारों को रिबैज अवतार में बेचती है, साथ ही इन्हें बाहर के देशों में एक्सपोर्ट भी करती है। इस साझेदारी के तहत ग्लैंजा व अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल लाये जा चुके हैं और अब टोयोटा अगले प्रोडक्ट के रूप में रिबैज मारुति सियाज को लाने जा रही है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

इस नए मॉडल को एक नए पहचान के साथ लाया जा सकता है। हालांकि अभी तक टोयोटा ने इसके नाम की घोषणा नहीं की है, अन्य मॉडल्स की तरह ही इसमें सामान्य बदलाव ही किये जाने हैं। इसके ग्रिल, अलॉय व्हील व इंटीरियर में कुछ सामान्य अपडेट देखनें को मिल सकता है, साथ ही टोयोटा का लोगो आदि भी जोड़ा जाना है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

बात करें Toyota Yaris की तो यह मारुति सियाज के साथ एक ही सेगमेंट में बेचीं जाती है। अब चूंकि कंपनी मारुति सियाज का रिबैज वर्जन लाने वाली है ऐसे में यारिस को बंद कर दिया गया है। इसका बड़ा कारण कम बिक्री व एक अलग पहचान वाली मॉडल लाना है, अब देखना होगा कि नई मॉडल कितनी सफल हो पाती है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota के इस रिबैज मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाना है, इस इंजन का उपयोग सियाज, ब्रेजा व अर्टिगा जैसे मॉडलों में किया जाता है। यह इंजन 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

Toyota इन रिबैज मॉडल्स का थोड़ा प्रीमियम वर्जन और टॉप वैरिएंट ही उपलब्ध कराती है, ऐसे में कीमत Ciaz से थोड़ी अधिक हो सकती है। Toyota और Suzuki के साझेदारी के तहत यह चौथी मॉडल होने जा रही है, अब तक यह साझेदारी Toyota के लिए भारत में बेहद फायदेमंद साबित हुई है।

Toyota Yaris आज से भारतीय बाजार में हुई बंद, अगले साल आएगी नई मॉडल

ड्राइवस्पार्क के विचार

Toyota की Yaris एक अच्छी मॉडल थी जो भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना सकती थी लेकिन कई गलतियों की वजह से यह वह स्थान नहीं पा सकी जिसकी हकदार थी। हालांकि अब कंपनी नए मॉडल के साथ उस सफलता को पाना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota yaris discontinued in india from today new model details
Story first published: Monday, September 27, 2021, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X