Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

टोयोटा ने ऑटो शंगाई 2021 मोटर शो में अपनी नई टोयोटा क्राउन को पेश करके सभी को चौंका दिया है। उन लोगों के लिए जो इसे एक सेडान समझ रहे हैं, उनको हम साफ कर देना चाहते हैं कि यह एक मिनीवैन है। खास बात यह है कि इस मिनीवैन को भारतीय बाजार में वेलफायर के नाम से पहले ही बेचा जा रहा है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर को सिर्फ एक नए बैज के साथ चीनी बाजार में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ छोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। तो अनिवार्य रूप से यह पुराने क्राउन लोगो के साथ एक मिनीवैन है और कुछ बाजारों में एक लेक्सस-बैजेड एलएम वर्जन भी मौजूद है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

टोयोटा क्राउन (वेलफायर) विशेष रूप से चीन में ही बेची जाएगी। नई टोयोटा क्राउन के डिजाइन की बात करें तो बोल्ड क्रोम डिटेलिंग का ओवरडोज इसकी उपस्थिति का एक प्रमुख हिस्सा है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल ग्रिल और यहां तक की साइड कर्टेन में भी किया गया है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

इसके फ्रंट बम्पर को भी ट्विक किया गया है, लेकिन हेडलाइट्स और डीआरएल को पहचान के रूप में पहले जैसा ही रखा गया है। इसके अलावा इसका प्रोफाइल और रियर सेक्शन भारत में बेची जाने वाली टोयोटा वेलफायर के जैसा ही है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

आपको बता दें कि अन्य बाजारों में लंबे समय से बेची जा रही क्राउन सेडान पूरी तरह से एक अलग मॉडल है और यह कंपनी के टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस सेडान को जापानी कार निर्माता के पूर्ण फ्लैगशिप - सेंचुरी के नीचे रखा गया है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

टोयोटा क्राउन (वेलफायर) के इंजन की बात करें तो इसके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में सिर्फ 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन के साथ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह 161 बीएचपी की संयुक्त पावर प्रदान करता है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। चीन में भी यह तीन-पंक्ति मिनीवैन टॉप ऑफ दि रेंज स्थित है और साथ ही साथ इसके स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा के लोगो को देखा जा सकता है।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर की बात करें तो इसमें दो सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड व वेन्टीलेटेड मेमोरी सीट, 13-इंच रूफ डिस्प्ले, 17 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Crown (Vellfire) Showcased: भारत में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर चीन में हुई पेश, नाम बदला

इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से टोयोटा वेलफायर में सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इम्मोबिलाइजर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire Showcased With Crown Badge In Shanghai Motor Show Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 26, 2021, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X