Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

Toyota ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष 300,000 कम कारों का उत्पादन करने वाली है, कंपनी ने इसका कारण चिप की कमी व कोविड की वजह से कई फैक्ट्री का बंद होना है। इससे सिंतबर में 70,000 यूनिट, अक्टूबर में 330,000 यूनिट प्रभावित होने वाली है जिस वजह से इस वित्तीय वर्ष में कुल 90 लाख वाहनों का उत्पादन करने वाली है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

हालांकि Toyota ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है कि इससे कंपनी की कर्नाटक स्थित फैक्ट्री में उत्पादन प्रभावित होने वाला है या नहीं। वर्तमान में टोयोटा भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा, फोर्च्यूनर, अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा, यारिस, कैमरी व वेलफायर जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है, इसमें से अर्बन क्रूजर व ग्लैंजा का उत्पादन मारुति सुजुकी द्वारा किया जाता है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

Toyota ने बताया कि दक्षिण एशिया में कोविड के फैलने की वजह से ऑटो पार्ट्स की कमी हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इसके बावजूद नवंबर और उसके बाद भी स्थिति क्या होगी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी प्रोडक्शन प्लान में ही चलने वाली है। अब देखना होगा कि आगे की स्थिति कैसी रहती है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

Toyota ने कहा कि कई लोकल सप्लायर के ऑपरेशन में कमी आई है और इस वजह से उत्पादन में कमी करनी पड़ रही है। इस वजह से जापान स्थित 9 टोयोटा प्लांट आने वाले दिनों में उत्पादन बंद करने वाले हैं। कंपनी का कहना है कि Covid का प्रसार अनिश्चित है, ऐसे में कई जगह पर ऑपरेशन जारी रखना मुश्किल हो गया है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

ऐसे में Toyota उत्पादन को अन्य जगहों पर ट्रांसफर करने की कोशिश में लगी हुई है। कंपनी ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि वह समय पर कारों को डिलीवर करने की कोशिश करेगी। कंपनी ने कहा कि वह जो भी बेस्ट कर सकती है वह करेगी, उस पर ध्यान केंद्रित करने वाली है, ऐसे में जिस मॉडल की डिमांड अधिक है उसका उत्पादन अन्य जगहों पर किया जाएगा।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

बतातें चले कि ऑटो इंडस्ट्री कोविड महामारी की चपेट में थी और उससे उबरते ही नए वैरिएंट की वजह से उत्पादन प्रभावित होने लगी। इसी बीच सभी आधुनिक वाहनों में उपयोग होने वाली सेमीकंडक्टर की ग्लोबल स्तर पर कमी होने लगी, जिस वजह से मांग के बावजूद भी उत्पादन पूरा नहीं हो पा रहा है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

कारों में इन तकनीक के पीछे सेमीकंडक्टर की मुख्य भूमिका होती है। कारों में सेमीकंडक्टर का इस्तेमल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को तैयार करने और फीचर्स को आसान बनाने के लिए किया जाता है। सिर्फ टोयोटा ही नहीं दुनिया भर की वाहन कंपनियां प्रभावित हो चुकी है और उत्पादन में भारी कमी हो गयी है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

कोविड-19 की वजह से जो हालत रहे हैं उनके चलते सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन भी काफी घट गया है, जिसकी वजह से वाहन कंपनियों तक इनकी पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है। सेमीकंडक्टर की सप्लाई घटने से ऑटो इंडस्ट्री अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है जिसके वजह से उत्पादन की गति धीमी पड़ गई है।

Toyota इस साल करेगी 300,000 कम कारों का उत्पादन, चिप की कमी बनी कारण

ड्राइवस्पार्क के विचार

Toyota भी अब उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गयी है जिन्होंने उत्पादन में कटौती की घोषणा कर दी है। अब नवंबर के बाद स्थिति क्या रहती है वह देखना होगा, इस वित्तीय वर्ष उत्पादन में कितनी कटौती होनी वाली होगी, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota to cut production 300000 units will be affected details
Story first published: Friday, September 10, 2021, 14:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X