Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें

टोयोटा ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज स्माइल प्लस कस्टमाइजेबल सर्विस पैकेज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ग्राहक अपनी सुविधा व जरूरत अनुसार इस पैकेज का चुनाव कर सकते हैं, इसमें भारत में उपलब्ध प्री पेड पैकेज भी उपलब्ध है। इस पैकेज को टोयोटा की फ्यूचर मोबिलिटी की तैयारी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

टोयोटा का कहना है कि यह एक आसान, बिना कोई झंझट वाला सर्विस अनुभव होने वाला है। कंपनी कंपनी का कहना है कि इससे सर्विस लोकेशन की फ्लेक्सबिलिटी, कीमत वृद्धि से सुरक्षा, सर्विस कास्ट में बचत की जा सकती है।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

इसके साथ ही सर्विस के दौरान हमेशा टोयोटा की असल पार्ट्स व रिकमंडेड सर्विस का उपयोग किया जाएगा, साथ ही आपके वाहन पर कंपनी ट्रेन्ड टेक्नीशियन काम करने वाले हैं। इसमें ग्राहक एसेंशियल, सुपर हेल्थ, सुपर टार्क व अल्ट्रा जैसे विकल्प को चुन सकते हैं।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

इसमें पीरियडिक मेंटेनेंस, जनरल रिपेयर आदि शामिल है। टोयोटा का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा व आसानी को ध्यान में रखते हुए स्माइल प्लस जैसे पैकेज को लाया गया है और लगातार इस तरह के नए कदम के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली है।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

यह प्री पेड सर्विस पैकेज टोयोटा के भारत भर के सर्विस सेंटर/डीलरशिप में उपलब्ध है। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

यह तो रही ग्राहकों की सुविधा की बात लेकिन कंपनी ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि की है। टोयोटा किर्लोस्कर की चुनिंदा कार 1.18 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो गई है। इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और टोयोटा कैमरी शामिल हैं।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

टोयोटा किर्लोस्कर अपनी इस एमपीवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेचती है। टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के सभी वैरिएंट्स की कीमत पर 26,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां इस कार को पहले 16.26 लाख से 24.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा था।

Toyota Smile Plus Service Package: टोयोटा ने स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज भारत में किया लॉन्च, जानें क्या मिलेगा लाभ

वहीं अब इस कार के बेस-स्पेक वैरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। इनोवा क्रिस्टा के टॉप-स्पेक वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत अब 24.59 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Smile Plus Service Package Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 9, 2021, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X