टोयोटा किर्लोस्कर ने बिदाड़ी प्लांट में उत्पादन किया शुरू

टोयोटा ने कर्नाटक के बिदाड़ी प्लांट में 15 जून से आंशिक तौर पर उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने सूचना दी है कि प्लांट में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया था। इस दौरान प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस और देखरेख का काम किया गया।

toyota resumes production

देश में इनोवा, क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल बेचने वाली ऑटो कंपनी ने कहा कि परिसर में परिचालन राज्य और केंद्र सरकार के सभी निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि प्लांट बंद रहने से कई ऑर्डर पेंडिंग में चले गए हैं, उत्पादन शुरू होते ही पहले उनकी आपूर्ति की जाएगी।

टोयोटा अपने कर्मचारियों के टीकाकरण पर भी ध्यान दे रही है। पिछले सप्ताह से कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को कोरोना वैक्सीन लगा रही है। कंपनी अपने डीलर्स, सप्लायर और स्टाफ को भी वैक्सीन लगा रही है।

कंपनी ने सूचना में बताया है कि कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के सुधरते हैं पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू किया जाएगा और ग्राहकों को जल्द से जल्द कारों को डिलीवरी की जाएगी।

बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी लगा रही है। हाल ही में कंपनी ने बिदाड़ी, बेंगलुरु के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है। कंपनी ने कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सरकार को ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भी सौंपा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota resumes production at Bidadi plant with limited employees details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 15, 2021, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X