Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

टोयोटा आरएवी4 को भारत में लगातार टेस्ट किया जा रहा है, हाल ही में इसे फिर से दिल्ली-एनसीआर इलाके में टेस्ट करते देखा गया है। टोयोटा आरएवी4 को इस साल लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी इस एसयूवी को सीबीयू रूट के तहत ला सकती है। इसे हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

पिछले साल यह जानकारी सामने आई थी कि टोयोटा आरएवी4 को भारत में उतारा जा सकता है, इस पर विचार चल रहा है। अब कंपनी इस दिशा में तेजी से कदम उठा रही है और लगातार भारतीय सड़कों पर इसे टेस्ट किया जा रहा है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह हाइब्रिड वर्जन है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

इसके फ्रंट व्हील आर्च के पास हाइब्रिड बैज देखा जा सकता है। इसके साथ ही 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है। इसमें क्रोम डोर हैंडल, विंडो पर क्रोम ओवरलाइनिंग, पांच स्पोक अलॉय व्हील व सभी पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए जाने हैं।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

इस एसयूवी में नीचे व व्हील आर्च परम प्लास्टिक क्लैडिंग देखि जा सकती है। इस एसयूवी के पूरे डिजाईन को बॉक्स जैसा ही रखा गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, ब्लैकड आउट ओआरवीएम, रूफ रेल व स्पोर्टी रूफ माउंटेड स्पोइलर देखा जा सकता है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

टोयोटा आरएवी4 का अंतरराष्ट्रीय वर्जन टोयोटा सेफ्टी सेन्स 2।0 के साथ आता है जो कि पेडेस्ट्रीयन डिटेक्शन के साथ कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम के साथ आता है, साथ ही इसमें डायनामिक क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम व रोड साइन डिटेक्शन दिया जाना है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व आठ एयरबैग दिया जाना है। इंजन की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन व सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाना है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

इस इंजन के साथ एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है, जिसमें पहला फ्रंट व्हील ड्राइव वैरिएंट व दूसरा आल व्हील ड्राइव वैरिएंट होने वाला है। एफडब्ल्यूडी मॉडल 215 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व एडब्ल्यूडी मॉडल 221 बीएचपी का पॉवर देने वाला है।

Toyota RAV4 Spied Testing: टोयोटा आरएवी4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

हमारा अनुमान है कि भारत में एफडब्ल्यूडी मॉडल को ही लाया जाएगा। सीबीयू रूट से लाये जाने की वजह से इसे सीमित संख्या में लाया जा सकता है, हालांकि इस वजह से कीमत अधिक हो सकती है। अब देखना होगा कंपनी इसकी कीमत कितनी रखती है।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota RAV4 Spied Testing In India, Launch This Year. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X