Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota Motor ने जब से Maruti Suzuki के साथ साझेदारी की है, तब से कंपनी अपने पोर्टफोलियो में Maruti Suzuki के री-बैज्ड मॉडलों को शामिल कर चुकी है। इसमें Toyota Glanza और Toyota Urban Cruiser का नाम शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Toyota Rumion नाम को ट्रेडमार्क कराया है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसी नाम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में Maruti Suzuki Ertiga के रीबैज्ड वर्जन का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि Toyota इस MPV को भारतीय बाजार में भी उतारेगी। लेकिन फिलहाल Toyota Kirloskar की एक और SUV के बारे में जानकारी सामने आ रही है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार Toyota Kirloskar की मिड-साइज SUV Toyota RAV4 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Toyota Kirloskar की इस मिड-साइज SUV को काफी लंबे समय बाद भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार Toyota RAV4 SUV को बैंगलोर की सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इस SUV को बिना कैमोफ्लार्ज किए हुए देखा जा सकता है और यह इस कार ब्लैक कलर ऑप्शन है, जिसे टेस्ट किया जा रहा है। देखने से यह टेस्ट म्यूल इस कार का टॉप-एंड वैरिएंट लग रहा है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

आपको बता दें कि यह कार पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही है और इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाले मॉडल के जैसी ही है। माना जा रहा है कि Toyota जल्द ही इस SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

टेस्टिंग के दौरान देखा गया टेस्ट म्यूल Toyota RAV4 का पांचवां-जनरेशन मॉडल है, जिसे कंपनी के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Toyota Camry को भी बनाया जाता है। जैसा कि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बूट के दाहिने हाथ की तरफ एक बैज लगाया गया है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

इस बैज को पहले भी Toyota के Hybrid व्हीकल्स में देखा चुका है, जिससे माना जा रहा है कि यह कार प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Toyota केवल पेट्रोल इंजन के साथ RAV4 को बेच रही है, लेकिन फिलहाल भारत के लिए इसके इंजन की जानकारी नहीं मिली है।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

Toyota RAV4 Hybrid के इंजन की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर, चार सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। इंजन और मोटर दोनों मिलकर 2-व्हील ड्राइव वर्जन में 218 बीएचपी और ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में 222 बीएचपी की पावर देते हैं।

Toyota RAV4 मिड-साइज SUV भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, रियर प्रोफाइल का हुआ खुलासा

माना जा रहा है कि Toyota Kirloskar 2,500 यूनिट इम्पोर्ट कोटा के तहत Toyota RAV4 को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट यानी CBU के रूप में भारत में पेश कर सकती है। इसका मतलब यह है कि इस SUV की कीमत कम नहीं होने वाली है। इसके हाइब्रिड वर्जन की कीमत 60 लाख रुपये तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota rav4 mid size suv spotted testing in bangalore rear profile revealed details
Story first published: Saturday, November 13, 2021, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X