Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से होगी महंगी, जानें क्या है कारण

टोयोटा भी अब अन्य कंपनियों की तरह अप्रैल से अपने कारों की कीमत वृद्धि करने वाली है। कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमत 1 अप्रैल से बढ़ाने जा रही है, इसका कारण कंपनी ने इनपुट कास्ट की बढ़ती खर्च को बताया जा रहा है, हालांकि यह कितनी होने वाली है इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

वैसे कंपनी का कहना है कि यह सामान्य वृद्धि होने वाली है। इसके पहले मारुति सुजुकी, निसान, दैटसन, रेनॉल्ट जैसी कंपनियां भी घोषणा कर चुकी है कि वे अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। अधिकतर वाहन निर्माता कंपनी यह काम कर रही है।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

बतातें चले कि टोयोटा वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, यारिस, कैमरी जैसे मॉडलों की बिक्री करती है और 1 अप्रैल को सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाए जाने हैं। हर यह मॉडल व वैरिएंट के लिए अलग होने वाली है, जिसका विस्तार से खुलासा उसी दिन किया जाएगा।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

बात करें अर्बन क्रूजर की तो टोयोटा ने फॉल्टी ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल के लिए अर्बन क्रूजर को रीकॉल किया है। जानकारी के अनुसार 28 जुलाई, 2020 से 11 फरवरी, 2021 के बीच बनी हुई, कुल 9,498 यूनिट्स को इस खराबी के चलते वापस बुलाया गया है।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

फिलहाल टोयोटा किर्लोस्कर की ओर से इस गड़बड़ी को लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल असेंबली के साथ एक संभावित मुद्दा लाइटिंग में आया है।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

जिसके चलते कंपनी ने संबंधित हिस्से को बदलने के लिए वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इस गड़बड़ी से प्रभावित होने वाले वाहनों के मालिकों को अधिकृत टोयोटा डीलरों से संपर्क किया जाएगा ताकि वे इस हिस्से के निरीक्षण और रिप्लेसमेंट के लिए अधिकृत हो सकें।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

ऑल-न्यू टोयोटा अर्बन क्रूज़र सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की पहली एसयूवी है। अर्बन क्रूजर के डिजाईन की बात करें तो सामने कम्पनी की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल व इंडिकेटर व एलईडी फोग लैंप, स्प्लिट टेललाइट दिया गया है।

Toyota Price Hike From April: टोयोटा की कारों की कीमतें अप्रैल से बढेंगी, जानें क्या है कारण

इसका निर्माण मारुति सुजुकी द्वारा किया जाता है और टोयोटा को सौंपा जाता है। हालांकि इसे सीधे टोयोटा के डीलर्स को भेजा जाता है, इसके आने से टोयोटा की बिक्री बेहतर हुई है, इसी तरह ग्लैंजा ने भी कंपनी की बिक्री बेहतर की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Price Hike From April 2021. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 29, 2021, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X