Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

Coronavirus की दूसरी लहर के चलते देश के की राज्यों में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते वाहन निर्माता अपने डीलरशिप, सर्विस सेंटर्स और स्पेयर पार्ट्स की बिक्री बंद हो गई है। ऐसे में कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar ने स्पेयर पार्ट्स की होम डिलीवरी शुरू की है।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

अब Toyota Kirloskar के ग्राहक कंपनी के जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स घर बैठे ही मंगवा सकते हैं। 'Toyota Parts Connect' के हिस्से के रूप में, कंपनी अब जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स की खरीद के इच्छुक ग्राहकों को 'डोर डिलीवरी' का विकल्प प्रदान कर रही है।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

इच्छुक ग्राहक Toyota Kirloskar के डीलरशिप से आवश्यक पुर्जे लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं। ग्राहक कार की देखभाल के लिए जरूरी सामान, इंजन ऑयल, टायर और बैटरी समेत कई तरह के टोयोटा जेन्युअल उत्पाद की डिलीवरी ले सकते हैं।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

Toyota Kirloskar ने जानकारी दी है कि 'डोर डिलीवरी' विकल्प फिलहाल देश के 12 शहरों में ही उपलब्ध कराया गया है। हालांकि Toyota Kirloskar की योजना साल 2021 के अंत तक देश के सभी शहरों में इस सेवा का विस्तार करने की है।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

इस नई पहल के बारे में Toyota Kirloskar के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने कहा कि "इस नई पहल की लॉन्च के साथ हमने सर्वश्रेष्ठ कस्टमर एक्सपीरिएंस प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है।"

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

उन्होंने कहा कि "असली पार्ट्स ग्राहकों और वाहनों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव के लिए जेन्युअन पार्ट्स की पहुंच और उपलब्धता में सुधार करना ही हमारा निरंतर प्रयास है।"

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

बता दें कि हाल ही Toyota Kirloskar ने कर्नाटक के बिदाड़ी प्लांट में 15 जून से आंशिक तौर पर उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी थी कि प्लांट में Covid-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

आपको बता दें कि Coronavirus महामारी की दूसरी लहर से कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कार निर्माता Toyota Kirloskar ने अपने बिदाड़ी प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया था। इस दौरान प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस और देखरेख का काम किया गया था।

Toyota Kirloskar अब घर पर डिलीवर करेगी जेन्युअन स्पेयर पार्ट्स, शुरू हुई ‘डोर डिलीवरी’ योजना

टोयोटा अपने कर्मचारियों के टीकाकरण पर भी ध्यान दे रही है। पिछले सप्ताह से कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को कोरोना वैक्सीन लगा रही है। कंपनी अपने डीलर्स, सप्लायर और स्टाफ को भी वैक्सीन लगा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Starts Door Step Delivery Of Genuine Spare Parts Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 16, 2021, 17:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X