9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

टोयोटा किर्लोस्कर ने बीते साल ही अपनी नई टोयोटा अर्बन क्रूजर को बाजार में उतारा था। आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही रीबैज्ड वर्जन है। अब ताजा जानकारी के अनुसार टोयोटा ने फॉल्टी ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल के लिए अर्बन क्रूजर को रीकॉल किया है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार 28 जुलाई, 2020 से 11 फरवरी, 2021 के बीच बनी हुई, कुल 9,498 यूनिट्स को इस खराबी के चलते वापस बुलाया गया है। फिलहाल टोयोटा किर्लोस्कर की ओर से इस गड़बड़ी को लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

हालांकि कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल असेंबली के साथ एक संभावित मुद्दा लाइटिंग में आया है। जिसके चलते कंपनी ने संबंधित हिस्से को बदलने के लिए वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

इस गड़बड़ी से प्रभावित होने वाले वाहनों के मालिकों को अधिकृत टोयोटा डीलरों से संपर्क किया जाएगा ताकि वे इस हिस्से के निरीक्षण और रिप्लेसमेंट के लिए अधिकृत हो सकें। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने निकटतम डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

ऑल-न्यू टोयोटा अर्बन क्रूज़र सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की पहली एसयूवी है। अर्बन क्रूजर के डिजाईन की बात करें तो सामने कम्पनी की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल व इंडिकेटर व एलईडी फोग लैंप, स्प्लिट टेललाइट दिया गया है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

अर्बन क्रूजर में डुअल टोन शेड के साथ 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम रूफ रेल, बॉडी कलर ओआरवीएम, नए फ्रंट बम्पर के साथ फौक्स स्किड प्लेट दिया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर के इंटीरियर में स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा लोगो तथा नया ब्लैक व ब्राउन डुअल कलर टोन थीम दिया गया है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

इसमें बड़ा और चौड़ा केबिन, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट एंट्री, स्मार्टफोन नेविगेशन दिया गया है।

9,498 Toyota Urban Cruiser Recalled: टोयोटा ने 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सभी वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Recalled 9,498 Urban Cruiser SUV For Faulty Airbag Issue Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X