Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar India ने भारतीय बाजार में अपनी नवंबर 2021 में हुए बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में कंपनी ने 13,003 यूनिट्स कारों की होलसेल बिक्री की है। साल 2020 के मुकाबले इस साल नवंबर माह में कंपनी की बिक्री में 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2020 के नवंबर माह में कंपनी ने कुल 8,508 यूनिट्स कारों की होल सेल बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो इस मामले में भी Toyota Kirloskar की बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कुल 12,440 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। कंपनी नवंबर 2021 के बारे में Toyota Kirloskar India के एसोसिएट जनरल मैनेजर (एजीएम), सेल्स और रणनीतिक विपणन, V. Wiseline Sigamani ने जानकारी दी है।

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि "बाजार से मांग मजबूत बनी हुई है, जो हमारे बुकिंग ऑर्डर में परिलक्षित होती है और हम इन ऑर्डर को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मांग और ऑर्डर दोनों में बढ़ोतरी का श्रेय ग्राहकों के बीच हमारे उत्पादों की लोकप्रियता को दिया जा सकता है।"

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आगे उन्होंने कहा कि "हमारे नए Fortuner Legender 4x4 और Innova Crysta लिमिटेड एडिशन के लॉन्च सहित हाल के उत्पाद रिफ्रेशमेंट द्वारा इसे और सहायता प्रदान की गई है। Fortuner और Innova Crysta दोनों ही अपने-अपने सेगमेंट में अग्रणी हैं और हम अपने ग्राहकों को ब्रांड में उनके भरोसे के लिए धन्यवाद देते हैं।"

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि अगले महीने कैलेंडर वर्ष को ग्रोथ के साथ बंद कर दिया जाएगा, जिसमें Toyota Glanza और Urban Cruiser शामिल हैं, जहां Toyota Kirloskar की उपस्थिति अपेक्षाकृत नई है। हालांकि, दोनों मॉडलों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ, हम ऐसे क्षेत्रों में अपनी पहुंच को और आगे बढ़ाकर दूरदराज के स्थानों में भी ग्राहकों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

बता दें कि Toyota Kirloskar ने अक्टूबर माह के मध्य में ही नई Toyota Innova Crysta Limited Edition को अपडेटेड फीचर्स और लुक्स के साथ लॉन्च किया था। नई Toyota Innova Crysta की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 17.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

टोयोटा ने एमपीवी में कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं। कार अब ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ अब एक नए डिस्प्ले के साथ आती है, जो एडवांस कनेक्टिविटी फंक्शन्स से भरी हुई है। कंपनी का दावा है कि लिमिटेड एडिशन मॉडल को 100 फीचर्स से लैस किया गया है।

Toyota Kirloskar ने नवंबर 2021 में बेचीं 13,003 यूनिट्स कारें, बिक्री में आई 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

टोयोटा इनोवा के अपडेट मॉडल के नए फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा के साथ एक मल्टी टेरेन मॉनिटर को शामिल किया गया है जो ड्राइवर को पार्किंग और नेविगेशन के लिए 'बर्ड ऑय व्यू' प्रदान करता है। नई इनोवा में एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर और 16 शानदार रंगों के साथ डोर एज लाइटिंग भी मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota kirloskar motor sales november 13003 units details
Story first published: Wednesday, December 1, 2021, 11:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X