Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

Toyota Kirloskar भारतीय बाजार की एक जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है। ताजा जानकारी के अनुसार Toyota Kirloskar Motor ने वित्त वर्ष 2021 में पांच सालों में पहली बार घाटा दर्ज किया है। कंपनी का कहना है कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी को करीब 55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बीते वर्ष महामारी के कारण वाहनों की बिक्री में कमी आई थी।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

वहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इसके पहले वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 187 करोड़ रुपये का फायदा कमाया था। इसकी जानकारी कंपनी ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर को एक फाइलिंग के दौरान दी है। Toyota Kirloskar ने जानकारी दी है कि उसका रेवेन्यू 16 प्रतिशत तक गिर कर 13,181 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

वित्त वर्ष 2017 में टोयोटा ने प्रति वाहन पीक प्रॉफिट दर्ज किया था, जो कि Maruti Suzuki से लगभग दोगुना था। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 4 सालों में Toyota Kirloskar Motor का ऑपरेटिंग मार्जिन 7.13% से घटकर 1.97% हो गया है।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

कंपनी की जानकारी के अनुसार प्रति कार परिचालन लाभ घटकर 27,832 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि Maruti Suzuki से 25 प्रतिशत तक कम है। वित्त वर्ष 2021 में Toyota Kirloskar Motor की प्रति वाहन 14.15 लाख रुपये की प्राप्ति Maruti Suzuki की तीन गुना और Hyundai की दोगुना थी।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में, कंपनी का राजस्व कुल पैसेंजर व्हीकल उद्योग के राजस्व का लगभग 8-10% था। हालांकि Toyota Kirloskar Motor की बाजार हिस्सेदारी पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है और वित्त वर्ष 2020 में लगभग 3 प्रतिशत तक गिर गई है।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

बता दें कि Toyota Kirloskar Motor ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल 9,284 यूनिट कारों की बिक्री की है और सितंबर 2020 के मुकाबले 14 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने सितंबर 2020 में घरेलू बाजार में कुल 8,116 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की गई थी।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

ओवर ऑल बिक्री की बात करें तो, Toyota Kirloskar ने इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 94,493 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 47,743 यूनिट वाहनों की बिक्री की गई थी। कंपनी ने इस साल की समग्र बिक्री में 98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

Toyota Kirloskar को पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ घाटा, कंपनी को हुआ 55 करोड़ का नुकसान

Toyota Kirloskar ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष 3,00,000 कम कारों का उत्पादन करेगी। इससे सिंतबर में 70,000 यूनिट और अक्टूबर में 3,30,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन प्रभावित होगा। इस वित्तीय वर्ष में टोयोटा कुल 90 लाख वाहनों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota kirloskar motor posts first loss of rs 55 crore in 5 years details
Story first published: Thursday, October 21, 2021, 17:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X