Toyota Motor Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

वाहन कंपनियों ने फरवरी 2021 की बिक्री रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते महीने घरेलू बाजार में 14,075 पैसेंजर कारों की बिक्री की है। यह बिक्री फरवरी 2020 के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2020 में कंपनी ने 10,352 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

कारों की खुदरा बिक्री के अलावा होलसेल बिक्री में कंपनी ने 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, नवीन सोनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत उत्साहजनक तरीके से की गई। जनवरी 2021 की बिक्री भी पिछले महीनों से बेहतर थी और अब फरवरी की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें कारों ली खुदरा बिक्री के साथ होलसेल बिक्री का भी योगदान है।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

बता दें कि टोयोटा ने जनवरी 2021 में 11,126 कारों की बिक्री की थी। टोयोटा नें बीते छह महीनों में तीन नई कारों को लॉन्च किया है जिसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर, फाॅर्च्यूनर फेसलिफ्ट और इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट शामिल हैं। कंपनी ने बताया है कि नई कारों के लॉन्च होने के बाद बिक्री में इजाफा हुआ है।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

इन कारों को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। टोयोटा ने यह भी बताया कि मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप में बनाई जा रही दो कारें- टोयोटा ग्लैंजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर की सयुंक्त बिक्री 50,000 के ऊपर पहुंच चुकी है।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों के लिए बेहतर कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और क्वालिटी वाली कारें बना रही है। टोयोटा ने कहा कि नए फाॅर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के प्रति ग्राहकों की प्रतिक्रिया लाजवाब है। यह संकेत देता है कि नए मॉडलों को लाकर कंपनी ने ग्राहकों की मांग को पूरा किया है।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

जापानी कार निर्माता टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है। 2020 के सेल्स आंकड़ों के अनुसार टोयोटा ने दुनियाभर में 90.53 लाख से अधिक कारों की बिक्री की है। बता दें कि कारों की बिक्री के आंकड़ें 2019 के मुकाबले 11.3 प्रतिशत कम हैं।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

साल 2020 कई उद्योगों के समेत वाहन उद्योग के लिए भी निराशाजनक रहा। हालांकि, 2020 के अंत तक बाजार में वाहनों की मांग बढ़ने लगी जिससे बिक्री में एक बार फिर उछाल आ गया। ऐसे में टोयोटा अपने कारोबार को बढ़ाने में कामयाब रही और कारों की बिक्री को पटरी में लाने में कामयाब रही।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

टोयोटा की सहायक कार कंपनियां, लेक्सस, हीनो, रानज़, और डायहात्सू ने भी जापानी कार प्रमुख की वैश्विक बिक्री को शीर्ष स्थान पर लाने में प्रमुख भूमिका निभाई। हालांकि, इस साल टोयोटा अब सबसे वैल्युएबल कार कंपनी नहीं रही। सबसे वैल्युएबल कंपनी का खिताब अब इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को चला गया है।

Toyota Motors Car Sales February 2021: टोयोटा ने फरवरी में बेचे 14,075 वाहन, बिक्री 36% बढ़ी

इस साल जनवरी में इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के शेयर्स में भारी उछाल के बाद यह दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी बन गई। पिछले साल चीन, अमेरिका और यूरोप में टेस्ला की कारों की बिक्री बढ़ी है जिससे कंपनी के कारोबार में इजाफा हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Motor car sales February 14,075 units details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 14:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X