Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नई इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन (Toyota Innova Crysta Limited Edition) को अपडेटेड फीचर्स और लुक्स के साथ लॉन्च किया है। नई इनोवा क्रिस्टा की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 17.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

भारत में त्योहारों के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इनोवा को अपडेट कर दिया है। टोयोटा ने एमपीवी में कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं। कार अब ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ अब एक नए डिस्प्ले के साथ आती है, जो एडवांस कनेक्टिविटी फंक्शन्स से भरी हुई है। कंपनी का दावा है कि लिमिटेड एडिशन मॉडल को 100 फीचर्स से लैस किया गया है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा इनोवा में ये मिल रहा है नया

टोयोटा इनोवा के अपडेट मॉडल के नए फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा के साथ एक मल्टी टेरेन मॉनिटर को शामिल किया गया है जो ड्राइवर को पार्किंग और नेविगेशन के लिए 'बर्ड ऑय व्यू' प्रदान करता है। नई इनोवा में एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर और 16 शानदार रंगों के साथ डोर एज लाइटिंग भी मिलती है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

सुरक्षा के लिहाज से नई इनोवा में 7 एसआरएस एयर बैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इको और पावर ड्राइव मोड और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा इस एमपीवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

इंजन

इंजन की बात करें तो, नई इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन विकल्प में पेश किया गया है। यह इंजन इनोवा के मौजूदा मॉडलों में भी मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी और डीजल यूनिट 150 बीएचपी का पॉवर जनरते करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा दे रही है आकर्षक ऑफर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) इस त्योहारी सीजन में अपने वाहनों पर आकर्षक ऑफर दे रही है। कंपनी ने दक्षिण भारत के ग्राहकों के लिए टोयोटा कार की खरीद को आसान बनाने के लिए 'विक्टोरियस अक्टूबर' स्कीम की शुरूआत की है। त्योहारों के दौरान 31 अक्टूबर, 2021 तक पांच राज्यों में अधिकृत डीलरशिप पर टोयोटा के सभी मॉडलों पर ऑफर उपलब्ध हैं।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा की कारों पर मिलेंगे ये फायदे

अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो टोयोटा की कार पर भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी अपनी नई कार की कीमत का 90 प्रतिशत फाइनेंस कर रही है। यानी आपको कार की कीमत का केवल 10 प्रतिशत ही डाउन पेमेंट करना होगा। इसके अलावा कार को अभी खरीदने पर 2022 में कीमत का भुगतान करने की सुविधा भी दी जा रही है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

स्पेशल ऑफर के तहत टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की खरीद पर निश्चित बायबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडलों पर भी डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

एक अन्य ग्राहक केंद्रित पहल के तहत टोयोटा ने भारत में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (एसएचईवी) के लिए बैटरी वारंटी के विस्तार की घोषणा की। 1 अगस्त, 2021 से बेची जाने वाली टोयोटा कैमरी और वेलफायर मॉडल के लिए वारंटी कवरेज को तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर से आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota innova crysta limited edition launched in india price features specs details
Story first published: Tuesday, October 19, 2021, 20:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X