Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

जब से भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू किए गए हैं, तभी से वाहन निर्माता कंपनियां नई तकनीकों को खोजने का काम कर रही हैं। लूप में सख्त उत्सर्जन मानकों के साथ और आंतरिक दहन इंजनों, विशेष रूप से डीजल इंजनों के प्रति लोगों का असंतोष बढ़ रहा है।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

ऐसे में दुनिया भर के वाहन निर्माता निकट भविष्य में अपने काम में कटौती कर रहे हैं। इसी बीच कार निर्माता कंपनी टोयोटा को लेकर एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने दो डीजल इंजनों के साथ हाइब्रिड तकनीक को पेश करने की तैयारी कर रही है।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

टोयोटा के इन डीजल इंजनों में 2.4-लीटर 2जीडी-एफटीवी डीजल यूनिट और 2.8-लीटर 1जीडी-एफटीवी डीजल इंजन शामिल हैं। बता दें कि इन इंजनों का इस्तेमाल टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, हिलक्स और हाईएस जैसे मॉडलों में किया जाता है।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

माना जा रहा है कि अगले साल दक्षिण पूर्व एशिया के बाजारों में कंपनी इन डीजल इंजनों के साथ हाइब्रिड सिस्टम को पेश कर देगी। वैसे देखा जाए तो हाइब्रिड सिस्टम इन दिनों एक बहुत ही आम बात हो गई है, लेकिन ये आमतौर पर पेट्रोल इंजनों के साथ आते हैं।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

वहीं डीजल हाइब्रिड यूनिट मौजूदा समय में बहुत आम नहीं है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर ऑटो कंपनियां डीजल इंजन का इस्तेमाल बंद करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे कठोर उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए कम लागत प्रभावी और मुश्किल हो रहे हैं।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

हालांकि टोयोटा के इन दोनों इंजनों की बात करें तो कंपनी इन पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है, क्योंकि वे वर्कहोल्ड साबित होते हैं और साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन की काफी बड़ी मांग है। भारत में टोयोटा दो डीजल इंजनों का इस्तेमाल कर रही है।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

इनमें टोयोटा इनोवा के लिए 2.4-लीटर डीजल इंजन और टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए 2.8-लीटर डीजल इंजन है, जो अपने संबंधित क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि टोयोटा ने आंतरिक रूप से जीडी श्रृंखला हाइब्रिड इंजनों को प्रोजेक्ट '188 डी' के रूप में कोडित किया है।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

माना जा रहा है कि साल 2022 की दूसरी तिमाही में किसी भी समय इन हाइब्रिड इंजनों को बाजार में उतारा जा सकता है। इससे जापानी कार निर्माता को भी उत्पाद शुल्क को कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि थाईलैंड जैसे कई देश हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए ईवी प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।

Toyota Working On Diesel Hybrid Tech: टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर में मिल सकता है डीजल हाइब्रिड सिस्टम

भारत सरकार स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रही है कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य है और यह संभावना है कि हम अगले वर्ष में अगले जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा में इन नए जनरेशन के हाइब्रिड डीजल इंजनों के विकल्पों को प्राप्त कर सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Innova And Fortuner To Get Diesel Hybrid System Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 9:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X