Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar Motor जनवरी 2022 में अपनी Toyota Fortuner SUV आधारित पिकअप ट्रक Toyota Hilux को लॉन्च करने वाली है। कुछ समय पहले ही इस पिकअप ट्रक को एक TVC शूट के दौरान गुड़गांव में देखा गया था। साथ ही यह जानकारी भी सामने आई थी, कुछ Toyota डीलरशिप इस पिकअप ट्रक की अनाधिकारिक बुकिंग भी ले रहे हैं।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

इच्छुक ग्राहक Toyota Hilux को किसी भी Toyota डीलरशिप पर जाकर 2 लाख रुपये में इसे बुक कर सकते हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग अभी तक शुरू नहीं की है। अब Toyota के इस पिकअप ट्रक के बारे में कुछ नहीं जानकारी सामने आ रही है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

ताजा जानकारी के अनुसार Toyota Kirloskar ने अपने नए Toyota Hilux को डीलरशिप्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बारे में Toyota ने कोई जानकारी नहीं दी है। Toyota Hilux, Fortuner और Innova Crysta के साथ अपने बहुत सारे आधार और कम्पोनेंट्स को साझा करता है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

Toyota Hilux के लिए भी IMV-2 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन Toyota ने Hilux के व्हीलबेस को बढ़ाकर 3,085 मिमी कर दिया है। इसकी लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है। हिलक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 216mm है और साथ ही इसका वजन 2.1 टन है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

Toyota दो डीजल इंजनों के साथ Hilux पिकअप ट्रक की बिक्री करेगी। इनमें 2.4-लीटर डीजल और 2.8-लीटर डीजल इंजन होगा। इसका 2.4-लीटर डीजल इंजन Innova Crysta से लिया गया है, जोकि 150 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगा। वहीं इसका 2.8-लीटर डीजल इंजन Toyota Fortuner से लिया गया है। यह इंजन 204 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इस इंजन के रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और फोर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इस इंजन विकल्पों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़ा व हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दिया गया है तथा दोनों किनारों पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दिया गया है, जिस वजह से सड़क पर यह दमदार लगती है। इसमें व्हील आर्चेस के आसपास प्लास्टिक क्लैडिंग दिया गया है, इसके साथ ही अलॉय व्हील दिया गया है जिसका डिजाइन Fortuner के समान रखा गया है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा Toyota Hilux में वर्टिकल टेल लाइट व डबल कैब स्टाइल देखनें को मिलता है, इस ट्रक को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है जिसपर फॉर्च्यूनर व इनोवा को तैयार किया गया है। कंपनी इसके इंटीरियर को भी कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें मौजूदा जनरेशन की Toyota Fortuner से प्रेरित ब्लैक थीम, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, जेबीएल सिस्टम व लेदर अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hilux pickup truck starts reaching on dealership expected launch soon
Story first published: Thursday, December 30, 2021, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X